Maharashtra Covid Update: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले तीन दिनों में कोविड-19 मामलों में मामूली वृद्धि हुई है. दूसरी ओर नए सीरो सर्वेक्षण के परिणामों के मुताबिक आशंका है कि क्षेत्र में कोविड के मामले मामूली स्तर पर ही बढ़ेंगे क्योंकि बड़े स्तर पर टीकाकरण हो चुका है.
बीते दिनों बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने छठा सीरो सर्वेक्षण जारी किया. इसमें स्वास्थ्य कर्मियों, अधिकारियों और वेस्ट मैनेजमेंट कर्मचारियों सहित 3,099 सिविक कर्मचारियों के बीच 99.9% सीरो-पॉसिटिविटी, या कोविड -19 एंटीबॉडी पाई गई. गौरतलब है कि मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास बीएमसी के नायर अस्पताल में किए गए सर्वेक्षण में बूस्टर डोज को जरूरी बताया गया है.
तीन डोज लेने वालों में एंटीबॉडी स्तर ज्यादा
सीरो सर्वे के अनुसार बूस्टर शॉट लेने वाले 36.5% कर्मचारियों में दो शॉट यानि टीकों की दोनों खुराक लेने वालों की तुलना में एंटीबॉडी का स्तर बेहतर था. बीएमसी के संयुक्त कार्यकारी अधिकारी डॉ दक्षा शाह ने कहा, "सर्वे के अनुसार दो डोज लगवाने वालों में तीन डोज लेने वालों के मुकाबले एंटीबॉडी का स्तर कम था."
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: मस्जिद में लाउडस्पीकर मामले में संजय राउत ने राज ठाकरे पर बोला हमला, कहा-बीजेपी का 'लाउडस्पीकर'
बूस्टर खुराक लेने की आवश्यकता
डॉ शाह ने कहा, सर्वे के अनुसार पता चलता है कि बूस्टर खुराक लेने की आवश्यकता है. पिछले पांच सीरो सर्वेक्षणों के विपरीत, बीएमसी ने इस सर्वेक्षण को जारी रखने की योजना बनाई है और एंटीबॉडी स्तरों की जांच के लिए छह महीने के बाद फिर से अपने कर्मचारियों का परीक्षण किया है. एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि एहतियात के तौर पर बूस्टर शॉट जनवरी से केवल स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध है.
डॉक्टर ने कहा, "यह केवल वयस्कों (18-59) के लिए 10 अप्रैल से उपलब्ध है. डॉ राहुल पंडित, जो राज्य सरकार के सदस्य हैं, उन्होंने कोविड टास्क फोर्स के लिए कहा कि बूस्टर शॉट्स लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा, हालांकि अभी कोविड की धीमा रहा है, शुरुआत धीमी है लेकिन आने वाले दिनों में इसमें सुधार की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Bullet Train: बुलेट ट्रेन का परीक्षण 2026 में हुआ तय, 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दौड़ेगी ट्रेन- रिपोर्ट