सीताराम येचुरी के निधन पर शरद पवार ने जताया दुख, 'मजदूरों-किसानों के अधिकार की आवाज खो गई'
Sitaram Yechury Death: शरद पवार ने सीताराम येचुरी के निधन पर कहा कि उन्हें वामपंथी दलों के महत्वपूर्ण आवाज के रूप में याद किया जाएगा. शरद पवार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
![सीताराम येचुरी के निधन पर शरद पवार ने जताया दुख, 'मजदूरों-किसानों के अधिकार की आवाज खो गई' CPIM Sitaram Yechury Death sharad pawar paid tribute to marxist leader सीताराम येचुरी के निधन पर शरद पवार ने जताया दुख, 'मजदूरों-किसानों के अधिकार की आवाज खो गई'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/06644b99bf3a0d00b1d4ee033a3bda751726143311804490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sitaram Yechury Died: सीपीआई-एम के महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) का गुरुवार को एम्स में निधन हो गया. येचुरी के निधन पर एनसीपी-एसपी के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) श्रद्धांजलि अर्पित की है. शरद पवार ने कहा कि यह वामपंथी विचारधारा की सबसे बड़ी क्षति है.
शरद पवार ने 'एक्स' का सहारा लेते हुए अपनी संवेदनाएं जाहिर की और लिखा, '' मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक का आज निधन हो गया. वरिष्ठ वामपंथी नेता सीताराम येचुरी का निधन हो गया. उन्हें भारत में वामपंथी दलों की एक बड़ी आवाज के रूप में हमेशा याद किया जाएगा.''
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पक्षाचा शिलेदार आज काळाच्या पडद्याआड गेला. ज्येष्ठ कम्युनिस्ट नेते सीताराम येचुरी यांची प्राणज्योत मालवली. भारतातील डाव्या पक्षांतील एक महत्त्वाचा आवाज असे त्यांचे कतृत्व सदैव स्मरणात राहील. सीपीआय-एम पक्षाचे सलग दोन वेळा सरचिटणीस पद भूषवणे हे त्यांना… pic.twitter.com/qc7wfEY7z4
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) September 12, 2024
मजदूरों के अधिकारों की आवाज खो गई- शरद पवार
शरद पवार आगे लिखते हैं कि ''यह उनका अनुभव ही था कि जिस वजह से उनके लिए दो बार सीपीआई-एम के महासचिव का पद संभालना संभव हो पाया. यह कहना होगा कि यह वामपंथी विचारधारा की सबसे बड़ी क्षति है. येचुरी के चले जाने से मजदूरों, कामगारों और किसानों के अधिकारों की आवाज खो गई है. सीताराम ने येचुरी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.''
बता दें कि इंडिया गठबंधन की बैठकों और रैलियों में सीताराम येचुरी को हाल के दिनों में देखा गया है. 30 जुलाई को तिहाड़ जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरती सेहत को लेकर आयोजित आप के प्रदर्शन में भी सीताराम येचुरी नजर आए थे. अचानक उनके निधन से हर कोई हतप्रभ है.
सीताराम येचुरी कुछ समय से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती थे. वह श्वसन संबंधी समस्या से ग्रस्त थे. उन्हें आईसीयू वार्ड में रेस्प्रिरेटरी सपोर्ट पर रखा गया था. सीताराम येचुरी के परिवार ने उनका पार्थिव शरीर एम्स को दान कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: सोयाबीन और कपास का MSP बढ़ाने को लेकर अजित पवार का बड़ा दावा, 'केंद्र सरकार ने सख्त...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)