Thane News: ठाणे में साइबर अपराधियों ने बनाया सहकारी बैंक को निशाना, कर दी इतने करोड़ की धांधली
Thane News: साइबर क्राइम के मामले आए दिन सामने आते हैं और आमलोग अक्सर इसका शिकार बनते हैं. लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे से जो मामला सामने आया है.
Cyber Crime in Maharashtra: साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले आए दिन सामने आते हैं और आमलोग अक्सर इसका शिकार बनते हैं. लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) से जो मामला सामने आया है. ठाणे में साइबर अपराधियों ने किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि बैंक को निशाना बनाया है.
साइबर अपराधियों ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली शहर में एक सहकारी बैंक (Cooperative bank) को उसके सर्वर में सेंध लगाकर 1.51 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. पुलिस ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि अज्ञात हैकरों ने 12 मार्च को बैंक का सर्वर हैक कर लिया और डेटा के साथ छेड़छाड़ की. उन्होंने 1,51,96,854 रुपये इधर-उधर कर दिए.
उसने बताया कि मानपाड़ा थाने में इस बाबत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 65 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अभी तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें
Maharashtra Holi Guidelines: होली को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, उल्लघंन करने पर हो सकती है कार्यवाही
Mumbai News: मुंबई में IPL की बस में तोड़फोड़ करने के आरोप में MNS कार्यकर्ता गिरफ्तार