Maharastra: आप भी रहें सावधान! कैब बुक करने के चक्कर में अकाउंट से उड़ गए 2.23 लाख रुपये, कैसे हुआ ये?
Thane Cyber Fraud: ऑनलाइन कैब बुक करने के प्रयास में साइबर ठगों ने 2.23 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पहले 100 रुपये भुगतान करने को कहकर उसका ब्यौरा लिया. फिर कुछ ही देर में खाते से पैसे गायब हो गए.
Thane: देश में साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं. महानगरों में साइबर अपराधी कुछ ज्यादा ही सक्रिय हैं और वे पढ़े लिखे लोगों को भी चूना लगाने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला महाराष्ट्र के ठाणे शहर का है. सूचना प्रौद्योगिकी यानी आईटी क्षेत्र का एक 36 साल का पेशेवर से साइबर जालसाजों की ठगी का शिकार हो गया. साइबर अपराधियों ने कथित तौर पर उससे 2.23 लाख रुपये ठग लिए. सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी.
कैब बुक करने की कोशिश के दौरान हुई ठगी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर, नौपाडा पुलिस ने रविवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के घटना से जुड़े प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने 18 सितंबर, 2022 को एक ट्रैवल एजेंसी की वेबसाइट पर नासिक के लिए कैब बुक करने की कोशिश की.
वेबसाइट पर मात्र 100 रुपये एडवांस देने को कहा था
उसने ईमेल के माध्यम से और वेबसाइट पर सूचीबद्ध एक फोन नंबर पर एजेंसी को अपना पूरा ब्यौरा दिया. उसके बाद जल्द ही उसे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने एजेंसी की वेबसाइट पर 100 रुपये का भुगतान करने कहा. साथ ही यह भी कहा कि यात्रा के बाद शेष किराया देना होगा.
क्रेडिट कार्ड ब्यौरे का इस्तेमाल कर निकाल लिए रुपये
पुलिस के की गई शिकायत के अनुसार बार-बार प्रयास करने के बाद भी पीड़ित आईटी पेशेवर पैसे का भुगतान नहीं कर पाया. कुछ घंटों बाद उनके सेलफोन पर एक संदेश आया कि 81 हजार 400 रुपये, 71 हजार 085 रुपये और 1 लाख 42 हजार 520 रुपये उसके क्रेडिट कार्ड विवरण का उपयोग करके उसके बैंक खाते से डेबिट किए गए हैं. इसके बाद पीड़ित आईटी पेशेवर ने बैंक को उसका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने का निर्देश दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में उनके खाते में 71 हजार,085 रुपये जमा कर दिए गए, लेकिन उसके खाते से गए बाकि के 2.23 लाख रुपये नहीं मिले.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: मुंबई में 10 फरवरी को 24 घंटे के लिए ड्रोन और ग्लाइडर पर पाबंदी, जानें क्या है वजह