Cyrus Mistry Death: टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले को कार दुर्घटना में कई चोटें आई थीं और “ब्लंट थोरैक्स ट्रामा” के कारण लगभग तत्काल उनकी मौत हो गई. जे जे अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मिस्त्री को चोट के कारण शरीर के भीतर रक्तस्त्राव भी हुआ. मिस्त्री (54) और पंडोले दो अन्य व्यक्तियों के साथ रविवार दोपहर को गुजरात से मुंबई की ओर जा रहे थे जब महाराष्ट्र के पालघर जिले में सूर्या नदी के ऊपर बने पुल पर उनकी कार एक डिवाइडर से जा टकराई.
ऑटोप्सी में सामने आई ये बातें
इस हादसे में कार में पीछे बैठे मिस्त्री और जहांगीर की मौत हो गई. स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) कार चला रही थीं और उनके पति डेरियस पंडोले (60) भी आगे बैठे थे जो बच गए. मिस्त्री और जहांगीर के शव को बाद में जे जे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने ऑटोप्सी की. चिकित्सा अधिकारी ने कहा, “मिस्त्री और पंडोले दोनों के शरीर पर अचानक झटका लगा क्योंकि कार तेज गति से चल रही थी. इसकी वजह से कई चोटें आई और ब्लंट थोरैक्स ट्रामा हुआ.” उन्होंने कहा, “शरीर के भीतर की धमनियां फट गई थीं जिससे अंदरूनी रक्तस्त्राव हुआ. हालांकि, प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट में केवल कुछ लक्षण ही सामने आए हैं. विस्तृत विश्लेषण में सब कुछ स्पष्ट होगा और मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा.” उन्होंने कहा कि मानक प्रक्रिया के तहत विसरा के नमूने को जांच के लिए कलीना स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा.
Maharashtra: लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय के लिए भूखंड आवंटित, 7 हजार वर्ग मीटर में होगा तैयार
मुंबई में मिस्त्री का हुआ अंतिम संस्कार
बता दें कि साइरस मिस्त्री का आज मंगलवार को मुंबई में अंतिम संस्कार कर दिया गया. मिस्त्री की रविवार को कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. वह 54 वर्ष के थे. मध्य मुंबई के वर्ली में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में हिन्दू रीति रिवाजों से उनका अंतिम संस्कार किया गया. मिस्त्री, 2012 से 2016 तक टाटा संस के अध्यक्ष थे. महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार दोपहर को हुई सड़क दुर्घटना में मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी. वे दोनों दक्षिण गुजरात स्थित उदवाडा से लौट रहे थे जो पारसी धर्म के लोगों के लिए सबसे पवित्र स्थल है. मिस्त्री का पार्थिव शरीर सफेद फूलों से सजे वाहन में जे जे अस्पताल से लाया गया था और मंगलवार सुबह से वर्ली शवदाह गृह में रखा गया था ताकि मित्र और रिश्तेदार उनको श्रद्धांजलि दे सकें.
Maharashtra: पिछले एक महीने में ‘लंपी’ रोग से 22 मवेशियों की मौत, 133 गांवों में फैली बीमारी