Cyrus Mistry Road Accident: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry ) का मुंबई (Mumbai) के पालघर (Palghar) में सड़क हादसे में निधन हो गया. इस हादसे की पालघर के एसपी ने भी पुष्टि की है, एसपी बालासाहेब पाटिल (SP Balasaheb Patil) ने कहा टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को पालघर के चरोटी में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. एसपी ने बताया कि जब उनकी मर्सिडीज अहमदाबाद से मुंबई लौट रही थी तब सूर्या नदी पर बने बने पुल पर यह बाद हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और दो अन्य घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं. साइरस मिस्त्री की कार डिवाइडर से टकराई और फिर वाहन में सवार 4 लोगों में सो दो की मौत हो गई.


इसके साथ ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस से साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना को लेकर विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया है. इस हादसे के समय गाड़ी में चार लोग सवार थे, जिसमें से जहांगीर दिनशा पंडोल और साइरस मिस्त्री की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य लोग अनायता पंडोले (महिला) और दरीयस पांडोले घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां मौजदू लोगों की मानें तो नदी के पहले पुल पर एक डिवाइडर था, दोपहर तीन बजे के करीब कार काफी तेज रफ्तार में थी और अचानक वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कार में बैठे साइरस मस्त्री की मौत हो गई. पुलिस की मानें तो टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की अहमदाबाद से मुंबई की यात्रा के दौरान उनकी कार के डिवाइडर से टकराने से सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई.



पालघर पुलिस के सूत्रों की मानों तो साइरस मिस्त्री की मौत के मामले में पहली बार देखने में ऐसा लग रहा है कि कार ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था. साइरस मिस्त्री का पार्थिव शरीर कासा के एक सरकारी अस्पताल में है. पुलिस द्वारा प्रक्रिया के अनुसार एक दुर्घटना मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की जा रही है.



पीएम मोदी और सीएम शिंदे ने जताया दुख


साइरस मिस्त्री की मौत पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि टाटा संस के पूर्व चैयरमेन साइरस मिस्त्री के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. वह न केवल एक सफल उद्यमी थे, बल्कि उद्योग में एक युवा, उज्ज्वल और दूरदर्शी व्यक्तित्व के रूप में भी देखे जाते थे. यह एक बहुत बड़ी क्षति है, मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि." वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साइरस मिस्री के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा- साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है. वह एक होनहार व्यवसायी नेता थे जो भारत की आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे. उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं, उनकी आत्मा को शांति मिले.


Cyrus Pallonji Mistry: बगैर टाटा Surname के टाटा समूह के चेयरमैन बनने वाले दूसरे शख्स थे साइरस मिस्त्री


Cyrus Mistry Death: सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत, मुंबई के पालघर में हुआ हादसा