Maharashtra: दादर में शराबी ने महिला यात्री से की छेड़छाड़, बैग छीना; विरोध करने पर चलती ट्रेन से फेंका
Dadar: दादर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में लूट की कोशिश का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने एक महिला को चलती रेल गाड़ी से धक्का दे दिया. जीआरपी ने कहा कि पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई
![Maharashtra: दादर में शराबी ने महिला यात्री से की छेड़छाड़, बैग छीना; विरोध करने पर चलती ट्रेन से फेंका Dadar drunkard molested the female passenger snatched bag Thrown from moving train for protesting Maharashtra Maharashtra: दादर में शराबी ने महिला यात्री से की छेड़छाड़, बैग छीना; विरोध करने पर चलती ट्रेन से फेंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/0356e5716afec69e131dc4553132761a1691456305807658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Crime News: मुंबई (Mumbai) के व्यस्त दादर (Dadar) रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में लूट की कोशिश का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने एक महिला को चलती रेल गाड़ी से धक्का दे दिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात बेंगलुरु-मुंबई सीएसएमटी उद्यान एक्सप्रेस में हुई और आरोपी को पकड़ लिया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब 8.30 बजे जब ट्रेन दादर स्टेशन से निकल रही थी, तब एक व्यक्ति अनारक्षित महिला डिब्बे में घुस गया, जिसमें कुछ यात्री थे.
महिला से छेड़छाड़ की
उन्होंने बताया कि उसने महिला से छेड़छाड़ की और नकदी वाला नीला बैग छीन लिया. अधिकारी ने बताया कि जैसे ही पीड़िता ने लूटपाट के प्रयास का विरोध किया, आरोपी ने उसे डिब्बे से बाहर धक्का दे दिया और भाग गया. गनीमत यह रही की जब आरोपी ने महिला को ट्रेन से फेंका तब तक ट्रेन ने प्लेटफॉर्म पर ही थी और उसने प्लेटफॉर्म क्रॉस नहीं किया था. पीड़िता की स्थिति के बारे में विवरण उपलब्ध नहीं है. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कहा कि पीड़िता ने सोमवार को पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि औपचारिक प्राथमिकी दर्ज होने से पहले ही आरोपी को पकड़ लिया गया.
आरोपी ने पी रखी थी शराब
वहीं पीड़ित महिला की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की और चश्मदीदों से बात की. अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने, हत्या के प्रयास और लूट के प्रयास में चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने ये भ बताया की आरोपी ने शराब पी रखी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)