Maharashtra News: रेलवे स्टेशन पर रविवार को रास्ता भटक जाने के कारण अपने रिश्तेदार से बिछड़ी महिला (65) कई घंटे बाद अपने परिवार से मिल सकी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मिर्जापुर निवासी विमला जायसवाल, सोनू जायसवाल नामक अपने एक रिश्तेदार के साथ महानगरी एक्सप्रेस से दादर स्टेशन (Dadar Station) पहुंची थी. वहां ज्यादा भीड़-भाड़ के कारण वह रास्ता भटक गई. बाद में महिला सोनू को ढूंढते-ढूंढते अंधेरी स्टेशन पहुंच गई.
विले पार्ले पुलिस ने महिला को परिवार से मिलाया
अधिकारी ने बताया कि महिला वहां से ऑटो में सवार होकर नजदीकी विले पार्ले पुलिस स्टेशन गई जहां कांस्टेबल अनुरथ रणपिसे ने महिला से ब्यौरा लेकर रेलवे पुलिस से यह घोषणा करने का आग्रह किया कि महिला विले पार्ले पुलिस स्टेशन में है. रेलवे पुलिस द्वारा घोषणा किए जाने के बाद महिला के रिश्तेदारों ने पुलिस से संपर्क किया. उनके दो बेटे अपनी मां को खोजने के लिए दादर स्टेशन पर थे. घोषणा सुनकर वे थाने पहुंचे और अपनी मां को घर ले गए. महिला की एक बेटी और दो बेटे यहां रहते हैं.
नासिक में एक ट्रेन की चपेट में आने से चार रेलवे ट्रैकमैन की मौत
उधर मुंबई-भुसाल (डाउन) लाइन पर लासलगांव स्टेशन के पास सोमवार सुबह 6 बजे एक टावर वैगन की चपेट में आने से चार रेलवे ट्रैकमैन की मौत हो गयी. बता दें कि टॉवर वैगनों का उपयोग ओवरहेड बिजली के तारों के रखरखाव और मरम्मत के लिए किया जाता है. डिवीजनल रेलवे मैनेजर (भुसावल) शंभु केडिया ने बताया कि मध्य रेलवे के मनमाड-नासिक सेक्शन की डाउन लाइन पर सुबह 5.50 बजे से 7.50 बजे तक एक ब्लॉक (वह समय जब रखरखाव और मरम्मत की जाती है) लागू था, तभी उगांव की ओर से एक टावर वैगन आया और उसने लासलगांव स्टेशन के पास पटरियों पर काम कर रहे चार लोगों को टक्कर मार दी.
चारों लोगों संतोष केदारे (38), दिनेश दराडे (35), कृष्णा अहिरे (40) और संतोष शिरसाथ (38) को तुरंत लासलगांव ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं लासलगांव पुलिस ने टावर वैन चालक को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: शिंदे सरकार पर भड़के उद्धव गुट के अंबादास दानवे, कहा- 'अस्पताल के डीन को नहीं पता वार्ड कहां है'