Dahi-Handi Event In Delhi: महाराष्ट्र में दो साल के बाद आज शुक्रवार को पूरी धूमधाम के साथ दही हांडी उत्सव मनाया जाएगा. कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो साल ऐसा नहीं हो पाया था. दही हांडी जन्माष्टमी उत्सव का हिस्सा है. इस दौरान दही से भरी मटकी रस्सियों के सहारे बीच में लटकी होती है, जिसे मानव पिरामिड बनाकर तोड़ा जाता है. यह त्यौहार मुंबई महानगरीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है.


सरकार ने दही हांडी को दिया साहसिक खेल का दर्जा


महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने घोषणा की थी कि इस साल दही हांडी और गणेश चतुर्थी सहित धार्मिक त्योहारों को मनाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को विधानसभा में घोषणा की थी कि उनकी सरकार ने लोकप्रिय उत्सव दही हांडी को साहसिक खेल का दर्जा देने का फैसला किया है.


उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों या उनके परिवारों को मानव पिरामिड बनाने के दौरान किसी खिलाड़ी के हताहत होने की स्थिति में मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि मानव पिरामिड बनाने के दौरान किसी प्रतिभागी की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 10 लाख रूपये की अनुग्रह राशि मिलेगी. उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी के गंभीर रूप से घायल हो जाने पर सात लाख रूपये तथा मामूली रूप से घायल होने पर पांच लाख रूपये दिये जाएंगे.


Maharashtra: जाति आधारित टिप्पणी को लेकर सरकारी कॉलेज के प्रिसिंपल पर FIR, शिकायतकर्ता ने लगाए गंभीर आरोप


ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी


बता दें कि 19 अगस्त को दादर यातायात पुलिस संभाग के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों ने दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया है. बहरहाल डिप्टी पुलिस कमिश्नर, राज तिलक रौशन, मुख्यालय और सेंट्रल, मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, “19 अगस्त को सुबह 7 बजे से रात 11 बजे के बीच कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध रहेंगे.


Mumbai News: चिल्ड्रेन होम में 16 वर्षीय लड़के की 4 नाबालिगों ने पीट-पीटकर की हत्या, जांच में सामने आई ये बात