Dahi-Handi Festival Celebration in Mumbai: देश भर में दही हांडी मनाई जा रही है, लेकिन मुंबई के दही हांडी की बात ही अलग होती है. आज दही हांडी का महोत्सव मनाया जा रहा है. गोविंदाओं में गजब का जोश देखने को मिल रहा है. दही हांडी का उत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन होता है.
जितने पर मिलेगा लाखों का इनाम
गोविंदाओं की टोली का उत्साह लाखों रुपये के इनाम की वजह से और बढ़ जाता है. इस साल भी दही हांडी पर लाखों का इनाम रखा गया है. सबसे बड़ा इनाम 25 लाख रुपये का है, जो ठाणे के संस्कृति युवा प्रतिष्ठान ने रखा है. इसके अलावा मुंबई में अलग-अलग जगह और राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित दही हांडी में लाखों रुपये के इनाम रखे हैं.
किसे कितना मिलगा इनाम?
ठाणे में गोविन्दा 'पथक' को 25 लाख का इनाम दिया जायेगा. वहीं, जो टोली पहले 9 ह्यूमन पिरामिड बनाएगा उसे 11 लाख रुपये का इनाम मिलेगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा आयोजित ठाणे के टेंभी नाका की दही हांडी में भी गोविन्दाओं पर इनामों की बारिश होगी. राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बताया कि विजेता टीम को 25 लाख रुपये, उपविजेता को 15 लाख रुपये, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 10 लाख रुपये और चौथी टीम को 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. बाकी पथको को आयोजकों द्वारा प्रायोजित सभी पुरस्कारों के साथ, 1-1 लाख रुपये मिलेंगे.
गोविंदाओं को मिलता है 10 लाख का इंश्योरेंस
महाराष्ट्र में दही हांडी में भाग लेने वाले गोविंदाओं के महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सरकार दही हांडी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले लोगों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर भी प्रदान करेगी. इसके अलावा अगर किसी गोविंदा की जान चली जाती है, तो परिवार को 10 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा. वहीं, किसी गोविंदा को गंभीर चोट लगने पर सरकार 7 लाख रुपये और फ्रैक्चर होने पर 5 लाख रुपये सरकार की तरफ से मदद की जाती है.
ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के कारण ढही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा? कांग्रेस नेता नाना पटोले का आरोप- 'कल की घटना...'