Maharashtra News: मुंबई में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या के मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्राच को सौंपी गई है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राज तिलक रोशन का कहना है कि एमएचबी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में गोलीबारी की एक घटना हुई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और आगे की जांच क्राइम ब्रांच की ओर से की जा रही है.


डीसीपी राज तिलक रोशन ने कहा कि हथियार के लाइसेंस की वैधता के बारे में भी पता लगाकर सभी एंगल से जांच की जा रही है. डीसीपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह ऐसा लगता है कि इन दोनों के बीच किसी तरह की प्रतिद्वंद्विता थी और इसीलिए यह घटना घटी.


सभी पहलुओं पर जांच जारी
दहिसर गोलीकांड को लेकर मुंबई जोन 11 के डीसीपी दत्ता नलवाडे ने बताया कि हमें गोलीबारी की सूचना मिली और हम तुरंत मौके पर पहुंचे. दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया. घटना की जांच चल रही है. घटनास्थल से जांच के लिए नमूने लिए गए है. मामले की जानकारी जुटाकर सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी. 


2 अलग-अलग मामले दर्ज
दहिसर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस की ओर से 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. एक एफआईआर शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोषालकर की हत्या के लिए और दूसरी एडीआर (एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट) मौरिस नोरोन्हा की आत्महत्या का. वहीं पुलिस को शक है कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार अवैध है. क्योंकि, मौरिस को मुंबई पुलिस की ओर से कोई हथियार लाइसेंस जारी नहीं किया गया था. 


फेसबुक लाइव के दौरान मारी गोली
आपको बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) अभिषेक घोसालर की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फेसबुक लाइव के दौरान अभिषेक घोसालर को गोली मारी गई, इस दौरान ये सारी घटना रिकॉर्ड हो गई. अभिषेक घोसालर फेसबुक लाइव के दौरान मुस्कुराते हुए बातचीत कर रहे थे इस दौरान महज 12 सेकेंट में 5 गोलियां उनपर दाग दी गई. इसके बाद आरोपी मौरिस ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.


यह भी पढ़ें: अभिषेक घोसालकर के बगल में बैठी थी मौत, LIVE मर्डर का वीडियो वायरल, चंद सेकेंड में धांय-धांय फायरिंग