Mumbai Corona News: मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में अब कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दिख रही है. लेकिन खास तौर पर मुंबई की बात करें तो बीते 4 दिनों से शहर में कोरोना के मामले 2000 से भी कम दर्ज किए जा रहे हैं. मुंबई में गिरते मामलों को लेकर बीएमसी का कहना है कि आने वाले दिनों में ये आंकड़ा 1000 से भी नीचे जा सकता है.
तीसरी लहर को लेकर ये दावा किया जा रहा था कि कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते मामलों में तेजी देखी गई थी. हालांकि ओमिक्रोन के मामलों में भी गिरावट देखी गई है. अब इस इसके परिणाम स्वरूप ये उम्मीद की जा रही है कि शहर में कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों में थोड़ी छूट मिल सकती है.
कोरोना के घटते मामलों को लेकर अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश ककानी ने कहा, ''हम रोजाना के मामलों में और भी गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं. आने वाले 10 दिनों में शहर में कोरोना के मामले 1000 से भी कम होने की उम्मीद है. हालांकि हम सभी इसे लेकर अलर्ट हैं और संक्रमण फिर से फैलने की स्थिति में इससे निपटने के लिए भी तैयार हैं.''
उन्होंने आगे कहा, हम आने वाले समय में पार्क व प्लेग्राउंड्स की समय अवधि बढ़ाने पर विचार करेंगे, लेकिन रेस्टोरेंट्स में 50 प्रतिशत तक की ऑक्योपेंसी और 10 बजे तक उन्हें बंद करने के आदेश में फिलहाल कोई बदलाव नहीं करंगे. इन नियमों में ढील को लेकर हम आने वाले हफ्तों में फैसला करेंगे.
अभी नियमों में ढील देना जल्दबाजी होगी
राज्य में कोविड टास्क फोर्स के मेंबर डॉ. राहुल पंडित का कहना है, ''हम कब 100% प्रतिबंधों में ढील दे सकते हैं, इस पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी. हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि महामारी कैसे आगे बढ़ रही है.'' उन्होंने कहा कि मौतों के आंकड़े में अभी वृद्धि होगी, हालांकि खतरनाक दर से नहीं. उन्होंने कहा, ''मौतें हमेशा मामले की चरम सीमा से कुछ हफ़्तों तक पीछे रह जाती हैं. इसलिए, जब मामले कम होते हैं, तब भी मौतों को कम होने में समय लग सकता है.''
कोविड टास्क फोर्स के मेंबर डॉ. केदार तोरास्कर ने कहा, ''संख्या में मौजूदा कमी के आधार पर बीएमसी तीन अंकों का रुझान मान रही है. ऐसा भला हो सकता है. हालांकि, कोई निश्चित नहीं हो सकता है. ब्रिटेन को छोड़कर दुनिया में कहीं भी मामलों में ऐसी तेजी नहीं देखी गई. लेकिन हम आत्मसंतुष्ट नहीं हो सकते. हमें अलर्ट पर रहना होगा."
यह भी पढ़ें
Copyright Violation: कॉपी राइट उल्लंघन को लेकर गूगल CEO सुंदर पिचाई सहित पांच पर मामला दर्ज
BMC Property Tax Collection: BMC पूरा नहीं कर पाई अपना लक्ष्य, अभी तक मिला बस इतना प्रॉपर्टी टैक्स