Maharashtra Covid Update: कोरोना की तीसरी लहर से महाराष्ट्र अभी पूरी तरह संभला नहीं कि एक बार फिर से राज्य में कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले तीन महीनों में पहली बार महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के दैनिक केस 700 के आंकड़े को पार कर गए. वहीं, मुंबई में पहली बार बीते 114 दिनों में कोरोना के केस दैनिक मामले 500 के आंकड़े को पार कर गए.


मौतों की संख्या में 70% की गिरावट


मई के अंत में राज्य में कोरोना के अप्रैल की तुलना में 152% अधिक मामले दर्ज किये गए. हालांकि इस दौरान मौत की संख्या में 70% की गिरावट दर्ज की गई. यही नहीं मई महीने में सबसे कम 18 मौतें दर्ज हुईं. 27 फरवरी (782 केस) के बाद पहली बार मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक कोरोना के मामले 711 दर्ज किए गये.  वहीं मुंबई में भी मंगलवार को 6 फरवरी 536 (केस) के बाद से पहली बार सबसे अधिक (506) केस दर्ज किए गए. नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के केस बढ़कर  78.87 लाख जबकि मुंबई में कोविड केस बढ़कर 10.64 लाख हो गए हैं. अच्छी बात ये है कि कोविड के केस बढ़ने की तुलना में मौतों के आंकड़े में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है. मई में कोरोना से केवल 18 लोगों की मौत हुई. वहीं, अप्रैल में कोरोना से 60, मार्च में 77, फरवरी में 1090 और जनवरी में कोरोना  से 1,085 लोगों की मौत हुई.


घटते-बढ़ते रहेंगे कोरोना के मामले


राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. प्रदीप आवटे ने कहा कि  कोरोना के केस बढ़ जरूर रहे हैं लेकिन गंभीर मामलों में वृद्धि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य में कोरोना के 3 हजार 475 एक्टिव केस हैं, जिनमें से केवल 114 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 29 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जबकि 3 लोग वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. वहीं, महामारी विज्ञानी डॉ. चंद्रकांत लहरिया ने रविवार को कहा कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि और गिरावट अब नियमित रूप से देखी जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Rajya Sabha Polls: प्रफुल्ल पटेल और पीयूष गोयल ने घोषित की अपनी संपत्ति, जानें- कितने करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक?


Maharashtra: महाराष्ट्र के होटल में मृत पाई गई 6 साल की बच्ची, मां मिली बेहोश, पति गायब, जानें पूरा मामला