Dasara Melava 2023 Highlights: सीएम शिंदे बोले- 'मैं शिवाजी पार्क में रैली कर सकता था लेकिन...', उद्धव ठाकरे ने सरकार पर साधा निशाना
Dasara Melava 2023 Highlights: शिवशेना (यूबीटी) की दशहरा रैली दादर के विशाल शिवाजी पार्क में हुई. वहीं आजाद मैदान में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दशहरा रैली को संबोधित किया.
LIVE
Background
Dasara Melava 2023 Highlights: महाराष्ट्र (Maharashtra) में विजय दशमी यानी आज मंगलवार के दिन शिवशेना (Shiv Sena) के दोनों गुटों की ओर से दशहरा रैली का आयोजन किया गया है. दरअसल इस दशहरा रैली का मकसद दोनों गुट की ओर से अपनी-अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना है. दोनों गुटों की ओर से उनकी रैली में लाखों की संख्या में समर्थकों के आने का दावा भी किया जा रहा है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) वाली गुट की दशहरा रैली शिवाजी पार्क ( Shivaji Park) और शिवशेना के शिंदे गुट की रैली का आयोजन आजाद मैदान (Azad Maidan) में किया गया है.
शिवशेना (यूबीटी) की दशहरा रैली दादर के विशाल शिवाजी पार्क में होगी. इस रैली को शिवशेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे. हमेशा से दादर के विशाल शिवाजी पार्क में ही इस रैली का आयोजन होता रहा. यहां बाल ठाकरे काफी अधिक समय तक अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरते रहे. वहीं दूसरी ओर सीएम शिंदे गुट के रैली आयोजन दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में किया जाएगा. ये दोनों ही रैलिया अपने आप में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं.
छह दशक से शिवशेना कर रही रैली का आयोजन
दरअसल आने वाले समय में लोकसभा के चुनाव होने हैं और तो और अभी राज्य में मुंबई समेत कई शहरों में नगर निकाय चुनाव 2022 की शुरुआत से लंबित पड़े हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो इन दोनों चुनावों को देखते उद्धव ठाकरे और सीएम शिंदे वाले का ध्यान शक्ति प्रदर्शन पर होगा. बता दें बीते छह दशक से शिवशेना दशहरा रैली का आयोजन करती आ रही है. लेकिन पार्टी में फूट पड़ने के बाद (उद्धव और सीए शिंदे की शिवशनेना) दो गुट बन गए. अब दोनों गुटों की रैलियां अगल-अलग आयोजित की जाती है.
दशहरा रैली सुरक्षा व्यवस्था सख्त
बता दें शिवसेना के दोनों गुटों की ओर से आयोजित दशहरा रैली को देखते हुए मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है. वहीं उद्धव गुट की शिवसेना ने लोगों से उसकी दशहरा रैली में शामिल होने की अपील भी की है. उद्धव गुट की शिवसेना की ओर से सोशल मीडिया पर भी कई वीडियोज शेयर किए गए हैं और इनके जरिए लोगों से दशहरा रैली में शामिल होने की अपील की गई है. शिवेसना (यूबीटी) की और से इस रैली के लिए एक पक्ष, एक विचार और एक मैदान का नारा दिया गया है.
वहीं सीएम शिंदे वाली शिवशेना ने भी अपनी दशहरा रैली की सारी तैयारियां कर ली हैं. दशहरा रैली को देखते हुए खुद सीएम एकनाथ शिंदे ने आजाद मैदान का दौरा किया और वहां की तैयारियों का जायजा लिया. यही नहीं इस दशहरा रैली को लेकर सीएम शिंदे की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए.
उद्धव ठाकरे ने पिता का किया जिक्र
उद्धव ठाकरे ने कहा, "मैं मनोज जरांगे पाटिल का अभिनंदन करता हूं. खूब सही और सत्य तरीके के अपना आंदोलन कर रहे हैं. मराठा समाज, मुस्लिम समाज, ओबीसी समाज को न्याय दो. बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि जातियों के पेट होते हैं लेकिन पेट की कभी कोई जाति नहीं होती. इन सभी जाति के पेट को भरना राज्य सरकार का काम है."
सीएम शिंदे का संबोधन
सीएम शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि कांग्रेस के साथ जाने की नौबत आई तो अपनी दुकान बंद कर दूंगा. आज ऐसा लग रहा है कि अपनी पार्टी (शिवसेना यूबीटी) कब कांग्रेस में विलीन कर लेंगे यह पता नहीं.
जनता को पता है असली गद्दार कौन है- सीएम शिंदे
सीएम शिंदे ने कहा, "बालासाहेब ने जिंदगी भर जिसे कभी अपने पास नहीं बुलाया आज ये लोग उन्हीं के तलवे चाट रहे हैं. ये जनता सब जानती है. असली गद्दार कौन है. असली महा गद्दार कौन है ये सबको पता है. हिंदुत्व की विचारधारा और बालासाहेब के विचारों को लेकर हम काम कर रहे हैं."
सीएम शिंदे ने क्या कहा?
आजाद मैदान में शिवसेना की रैली को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि वो शिवाजी पार्क में दशहरा रैली कर सकते थे. लेकिन राज्य का प्रमुख होने के नाते उनकी जवाबदारी है कि राज्य में शांति रहे.
शिंदे सरकार पर साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार महाराष्ट्र में सब कुछ विनाश करने में जुट चुकी है. उन्होंने सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार का नाम लिए बिना भी निशाना साधा.