Nawab Malik Arrested: नवाब मलिक को अदालत में देख रो पड़ी थी बेटी नीलोफर, कहा- 'कुछ महानायकों को पिता कहते हैं'
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को ED द्वारा बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनकी बेटी नीलोफर मलिक ने कहा कि कुछ महानायक कोई चोगा नहीं पहनते, उन्हें पिता कहा जाता है.
Nawab Malik Arrested: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनकी बेटी नीलोफर मलिक (Nilofer Malik) ने कहा कि कुछ महानायक कोई चोगा नहीं पहनते, उन्हें पिता कहा जाता है. पिता की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ महानायक पिता होते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कुछ महानायक कोई चोगा नहीं पहनते. उन्हें पिता कहा जाता है.’’
बता दें कि ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद उनकी दोनों बेटियां अदालत में मौजूद थीं. जब ईडी का वाहन मलिक को लेकर अदालत परिसर में पहुंचा और रुका, तो नीलोफर अपने आंसू नहीं रोक पाईं. वह एसयूवी के पास गईं. उन्होंने वाहन का दरवाजा खुलने के बाद अपने पिता का हाथ पकड़ा और उन्हें गले लगाया. उसके बाद उन्होंने अपने पिता के हाथ को चूमा और उनके प्रति अपना समर्थन दिखाया. पिता और बेटी के बीच इन भावनात्मक क्षणों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Some superheroes don't wear capes. They are called Dad."#NawabMalikMyHero #NawabMalik #WeStandWithNawabMalik
— Nilofer Malik Khan (@nilofermk) February 23, 2022
पांच घंटे चली थी पूछताछ
मलिक को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी के दफ्तर में करीब पांच घंटे तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. धनशोधन संबंधी मामले की यह जांच भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और मुंबई अंडरवर्ल्ड में उसके सहयोगियों की गतिविधियों से संबंधित है. बाद में 62 वर्षीय मलिक को विशेष न्यायाधीश आर एन रोकड़े के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने मलिक को तीन मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया.
3 मार्च तक हिरासत में रहेंगे मलिक
अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundreing) के मामले में गिरफ्तार किए गए एनसीपी नेता को 3 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की रिमांड में भेज दिया है. दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को हिरासत में लिए गए नवाब मलिक पर PMLA की विशेष अदालत ने रात 9 बजे के करीब फैसला सुनाया. सूत्रों के अनुसार नवाब मलिक की हिरासत मिलने के बाद ईडी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है.
यह भी पढ़ें
Nawab Malik Property: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे नवाब मलिक के पास है कितनी संपत्ति, यहां जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)