Dawood Ibrahim: नीलाम हो रहा है दाऊद इब्राहिम का वो घर, जहां बीता था उसका बचपन, जानें क्या है बेस प्राइस
Dawood Ibrahim News: दाऊद इब्राहिम की चार संपत्तियों की नीलामी होने वाली है. ये संपत्तियां कृषि योग्य हैं. पिछले नौ सालों में दाऊद या उसके रिश्तेदारों की 11 संपत्तियों को नीलाम किया जा चुका है.
Dawood Ibrahim: आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की मां अमीना बी के नाम पर महाराष्ट्र (Maharastra) के रत्नागिरी (Ratnagiri) जिले के खेड़ तालुका में जो चार संपत्तियां हैं, उनकी अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को नीलामी की जाएगी. ये सभी चार संपत्तियां कृषि योग्य हैं और खेड़ के मुंबके गांव में स्थित हैं, जहां दाऊद और उसके भाई-बहनों ने अपने बचपन का कुछ हिस्सा बिताया था. ये नीलामी मुंबई में होगी.
निलामी स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (संपत्ति की जब्ती) अधिनियम के तहत अधिकारियों द्वारा की जाएगी, जो केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन हैं. पिछले नौ सालों में दाऊद या उसके रिश्तेदारों की 11 संपत्तियों को सेफमा अधिकारियों द्वारा पहले ही नीलाम किया जा चुका है. अब नीलाम होने वाली चार संपत्तियों का कुल मूल्य 19.2 लाख रुपये है. पहली संपत्ति का क्षेत्रफल 10,420.5 वर्ग मीटर ( मूल्य 9.4 लाख रुपये), दूसरी का क्षेत्रफल 8,953 वर्ग मीटर ( मूल्य 8 लाख रुपये), तीसरी का क्षेत्रफल लगभग 171 वर्ग मीटर ( मूल्य 15,440 रुपये) और चौथी संपत्ति का क्षेत्रफल 1,730 वर्ग मीटर (मूल्य 1.5 लाख रुपये) है.
नीलामी तीन तरीकों से आयोजित की जाएगी
नीलामी तीन तरीकों से आयोजित की जाएगी. पहली ई-नीलामी, दूसरी सार्वजनिक नीलामी और तीसरी नीलामी सीलबंद लिफाफे के जरिए की जाएगी. ये तीनों ही नीलामियां एक साथ सेफमा के सक्षम प्राधिकारियों की देखरेख में आयोजित की जाएंगी. सेफमा अधिकारियों के अनुसार, चार संपत्तियों को अधिकारियों ने सालों पहले जब्त कर लिया था. सेफमा अधिकारियों ने बताया कि इन चारों संपत्तियों को जैसा है और जहां है के आधार पर निलाम किया जा रहा है.
अधिकारियों ने कहा कि सफल बोली लगाने वाले की पहली जिम्मेदारी ये होगी कि वो वो संपत्ति को अपने नाम पर ट्रांसफर करा ले. बोली लगाने वालों को नीलामी के प्रत्येक तरीके के लिए एक अलग बयाना राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. इस नीलामी के लिए भागीदारी फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख तीन जनवरी, बुधवार शाम चार बजे तक है. गौरतलब है कि इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दाऊद को पाकिस्तान में कथित तौर पर जहर दिया गया है, लेकिन उसके करीबी छोटा शकील ने इन खबरों को खारिज कर दिया था.