Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दाऊदी बोहरा समुदाय के नेता और गुरु सैयदना अली कादर मुफद्दल सैफुद्दीन (Syedna Ali Qadar Mufaddal Saifuddin) से रमजान के मौके पर औपचारिक मुलाकात की. इसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.


शिवसेना की मुस्लिम वोटरों को साधने की तैयारी
महाराष्ट्र में चुनाव का मौसम है ऐसे में किसी भी समुदाय के धर्मगुरु से मिलना एक सियासी नजर से देखा जाता है. इसी कड़ी में रमजान के पवित्र महीने के अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज शाम दाऊदी बोहरा समुदाय के गुरु सैयदना अली कादर मुफद्दल सैफुद्दीन के साथ सद्भावना बैठक की. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सैयदना अली कादर मुफद्दल सैफुद्दीन ने दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल स्थित आवास 'सैफी महल' में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा की.


मुख्यमंत्री शिंदे ने सैयदना अली कादर मुफद्दल सैफुद्दीन से कहा कि यह गर्व की बात है कि दाऊदी बोहरी समुदाय एक शांतिपूर्ण और कामकाजी समुदाय है. दरअसल दाऊदी बोहरा समुदाय ने खुद को सक्रिय, शांतिपूर्ण और कानून का पालन करने वाले नागरिकों के रूप में मानवता की भलाई के लिए समर्पित समाज के रूप में स्थापित किया है.


दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय की आबादी 10 लाख से अधिक है. इस समुदाय का नेतृत्व उनके नेता सैयदना अली कादर मुफद्दल सैफुद्दीन करते हैं. मुंबई के निर्माण में दाऊदी बोहरा समुदाय का योगदान माना जाता है. दाऊदी बोहराओं की आबादी विशेष रूप से दक्षिण मुंबई में महत्वपूर्ण है. जिनका वोट किसी भी चुनाव में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का इस समाज के धर्मगुरु और नेता से मुलाकात को भी वोटों की राजनीति से देखा जा रहा है.


हम आपको बता दें कि भारत में दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग मुख्य रूप से महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद में रहते हैं. इसके अलावा, दाऊदी बोहरा समुदाय गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चेन्नई, कर्नाटक और तेलंगाना राज्यों में रहता है.


ये भी पढ़ें: Rashmi Barve Caste Certificate: महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, इस सीट से उम्मीदवार रश्मी बर्वे का जाति प्रमाण पत्र खारिज