Dead Body Of Man Found In Thane: महाराष्ट्र में ठाणे के खाड़ी में 30 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव की जानकारी मिलते ही स्थानीय दमकल कर्मी और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को खाड़ी से बाहर निकालकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
फिलहाल ठाणे के कासारवडवली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक ADR दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
नगर निगम के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ठाणे शहर में शुक्रवार (23 अगस्त) को एक नहर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. ठाणे दमकल विभाग को इस बारे में करीब सुबह सवा दस बजे के आसपास सूचना मिली थी.
नागरिक आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (रीजनल डिजास्टर मैनेजमेंट सेल) के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया, ''ठाणे अग्निशमन केंद्र को सुबह करीब 10:20 बजे फोन आया कि वाघबिल इलाके में एक नहर में एक शव तैर रहा है.''
उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया, ''दमकलकर्मियों और रीजनल डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष है.
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और कासरवडावली पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
अभी हाल ही में इसी महीने ठाणे जिले ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. ठाणे में शहर के दूरदराज के एक इलाके में सूटकेस से एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद इलाके में हडकंप मच गया था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर फिर छानबीन शुरु कर दी थी.
ये भी पढ़ें: