Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है. सत्र में आज एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर आमने-सामने आये. वहीं मंत्री दीपक केसरकर ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना का जवाब दिया है. उद्धव ठाकरे ने एक इंटरव्यू में सीएम शिंदे की आलोचना की थी. जिसका जवाब अब सामने आया है.
क्या बोले दीपक केसरकर?
केसरकर ने कहा, बालासाहेब ठाकरे के विचार एक मजबूत बांध की तरह थे. ऐसे बांध कभी नहीं टूट सकते. बालासाहेब ने सदैव पूरे देश का मार्गदर्शन किया है. लेकिन आप (उद्धव ठाकरे) अपने रास्ते से हट गये. वे (उद्धव ठाकरे) अपने रास्ते से हटकर मुख्यमंत्री बन गये, अब उन्हें प्रधानमंत्री बनना है या नहीं, यह उनका सवाल है. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता.
सीएम एकनाथ को लेकर क्या बोले उद्धव ठाकरे?
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और उद्धव ठाकरे का एक इंटरव्यू प्रसारित किया गया है. इस इंटरव्यू को ठाकरे गुट के सांसद और शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादक संजय राउत ने लिया है. इस इंटरव्यू का पहला भाग आज प्रसारित किया गया है, जबकि दूसरा भाग कल (27 जुलाई) को उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर प्रसारित किया जाएगा. इस इंटरव्यू के पहले हिस्से में संजय राउत ने उद्धव ठाकरे से कहा, ''आपके नेतृत्व वाली सरकार पिछले साल भारी बारिश में बह गई थी...'' जिस पर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'सरकार नहीं बही तो केकड़ा बांध तोड़ दिया.'
दीपक केसरकर का पलटवार
उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को केकड़ा कहा है तो शिवसेना के शिंदे गुट के नेता आक्रामक हो गए हैं. इस बयान पर जल आपूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल, विधायक संजय गायकवाड़ ने कल (25 जुलाई) को प्रतिक्रिया दी थी. जिसके बाद आज मंत्री दीपक केसरकर ने भी उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया है.
ये भी पढे़ं : महाराष्ट्र में टोल बूथ पर हुई तोड़फोड़ पर BJP और MNS आमने-सामने, एक-दूसरे पर जमकर साधा निशाना