Maharashtra: 'फिर BJP से गठबंधन करना चाहते थे उद्धव ठाकरे, लेकिन...', दीपक केसरकर के इस दावे से गरमाई राजनीति
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ठाकरे को लेकर कहा कि, उद्धव ठाकरे फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहते थे.
![Maharashtra: 'फिर BJP से गठबंधन करना चाहते थे उद्धव ठाकरे, लेकिन...', दीपक केसरकर के इस दावे से गरमाई राजनीति Deepak Kesarkar Uddhav Thackeray wanted to make alliance with BJP again wants to be CM for next 5 years Maharashtra: 'फिर BJP से गठबंधन करना चाहते थे उद्धव ठाकरे, लेकिन...', दीपक केसरकर के इस दावे से गरमाई राजनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/08f9b7260c832cefc463e0ddb0b2664a1687415318200359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepak Kesarkar on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने शिवसेना UBT पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, "उद्धव ठाकरे फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहते थे लेकिन उनकी शर्त थी कि वह अगले 5 साल तक सीएम बनना चाहते हैं..." इन दिनों अपने बयान और दावे से मंत्री केसरकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिनों स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा था अगर सीएम एकनाथ शिंदे का विद्रोह एक साल पहले विफल हो गया होता तो उन्होंने खुद को गोली मार ली होती.
दीपक केसरकर का दावा
केसरकर ने कहा कि शिंदे ने विद्रोह विफल होने पर अपने साथ विधायकों को वापस भेजने की योजना बनाई है. मंत्री ने कहा, "उन्होंने फैसला किया था कि अगर विद्रोह विफल हो गया, तो वह पार्टी नेतृत्व को बुलाएंगे और उनसे हमें वापस लेने का अनुरोध करेंगे, यह कहते हुए कि यह सब उनकी गलती थी, और फिर अपने सिर में गोली मार लेते." शिंदे के करीबी दीपक केसरकर ने कहा, 'पार्टी के पिछले स्थापना दिवस पर उनका (शिंदे) बहुत अपमान किया गया था. उस दिन, उन्होंने इसके बारे में कुछ करने का फैसला किया. इस तरह विद्रोह शुरू हुआ.”
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और औरंगजेब की होर्डिंग
मुंबई के माहिम इलाके में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर के साथ मुगल बादशाह औरंगजेब को की एक होर्डिंग्स लगाई गई है. होर्डिंग पर मराठी में लिखा है. "प्रकाश अंबेडकर औरंगजेब की धुन पर नाच रहे हैं और उद्धव ठाकरे इसका समर्थन कर रहे हैं." मुंबई पुलिस ने कहा कि हैशटैग 'औरंगजेब के लिए उद्धव ठाकरे' के साथ पोस्टर रात में लगाए गए थे. और इन्हें किसने लगाया इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है. “इसे अब हटा दिया गया है. इसपर महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे का औरंगजेब के प्रति नया प्रेम देखा जा सकता है. जो लोग हिंदुत्व के साथ समझौता कर रहे हैं, उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज माफ नहीं करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)