Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी हलचल तेज होती जा रही है. चुनावी बिगुल बजते ही समाजवादी पार्टी (SP) और तृणमूल कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को अपना समर्थन देने की बात कही. इस बीच अब शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने अरविंद केजरीवाल और आप सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है.
आदित्य ठाकरे ने कहा, "कई आरोप लगाने की कोशिश हुई है, लेकिन पिछले 10 साल में अरविंद केजरीवाल ने दिखाया कि सरकार कैसे चलाते हैं. केजरीवाल ने पानी, बिजली, स्कूल, अस्पताल के क्षेत्र में अच्छा काम किया है. दिल्ली अहम राज्य है, जिसने काम किया है उसे ही जनता जिताएगी. ऐसी हमारी उम्मीद है, ऐसा मेरा विश्वास है."
महाकुंभ में हुई भगदड़ पर क्या बोले आदित्य ठाकरे?
प्रयागराज के महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा, "महाकुंभ में जो घटना हुई वह बहुत दुखद है. भगदड़ में जिन भी श्रद्धालुओं मौत हुई है, उन्हें हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. जो घायल है वह जल्द ठीक हो जाए ऐसी हम कामना करते हैं, लेकिन यह घटना व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है. जितना खर्चा सरकार ने विज्ञापन और वीवीआईपी पर किया. जैसी सुविधाएं वीवीआईपी को दी जाती हैं वैसी सुविधाएं आम श्रद्धालुओं को भी मिलनी चाहिए."
नितेश राणे पर साधा निशाना
वहीं परीक्षा केंद्र में बुर्का पर पाबंदी लगाने की मंत्री नितेश राणे की मांग पर आदित्य ठाकरे ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, "इस देश के हर विद्यार्थी को परीक्षा देने का अधिकार है. जिसने (नितेश राणे) ये बयान दिया है, उस गंदगी के मैं मुंह नहीं लगता." जबकि सिद्धीविनायक ड्रेस कोड विवाद पर उन्होंने कहा कि पहले मंदिर प्रशासन बताएं क्या ड्रेस होगा? अगर मंदिर या किसी अन्य धार्मिक स्थल के लिए सभ्य ड्रेस कोड है तो ठीक है. दुनिया भर में कहीं भी आप जाइए, वहां धार्मिकस्थल के लिए ड्रेस कोड होता है.
बढ़ते प्रदूषण पर ठाकरे ने उठाया सवाल
आदित्य ठाकरे ने मुंबई में बढ़ रहे प्रदूषण पर सवाल उठाते हुए कहा, "मुंबई का एक्यूआई बहुत ही खराब होता जा रहा है. सरकार की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, न कोई जवाब आ रहा है, न कोई बात सुनने के लिए सामने आ रहा है. एनवायरमेंट डिपार्टमेंट क्या कर रहा कुछ पता नहीं है. मुख्यमंत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. मुंबई का एक्यूआई क्यों खराब हो रहा है कोई पूछने को तैयार नहीं."
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को मुंबई की चिंता ही नहीं है. मुंबई की सड़के बहुत खराब है, अगर हमारी सरकार होती तो सड़क के कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ कार्यवाही करते और उसे अरेस्ट करवाते.