दिल्ली चुनाव में किसके साथ हैं शरद पवार? कांग्रेस और AAP के लिए साफ किया रुख
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा में इंडिया गठबंधन के घटक एक-एक कर आम आदमी पार्टी का समर्थन करते दिख रहे हैं और एनसीपी-एसपी ने अपना रुख साफ कर दिया है.
Delhi Election 2025: एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि मेरी भावना है कि अरविंद केजरीवाल को मदद करनी चाहिए. कांग्रेस पर चर्चा करेंगे. हालांकि शरद पवार ने यह जरूर कहा कि इंडिया गठबंधन में कभी भी राज्य और स्थानीय चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हुई है. इंडिया गठबंधन सिर्फ नेशनल लेवल के चुनाव के लिए है.
शरद पवार ने महानगर पालिका के चुनाव अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, ''आने वाले म्युनिसिपल चुनावों में महाराष्ट्र में हम साथ लड़ेंगे या अकेले लड़ने वाले हैं. इस मुद्दे पर 8-10 दिनों में सभी लोग मीटिंग कर के फैसला करेंगे.'' बता दें कि दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी अखिलेश यादव की सपा और ममता बनर्जी की टीएमसी का भी साथ मिला हुआ है, जबकि कांग्रेस को किसी भी इंडिया गठबंधन के सहयोगी ने समर्थन देने की बात नहीं कही है.
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं. मतगणना 8 फरवरी को होगी. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच में हैं.
आरएसएस को लेकर यह बोले शरद यादव
आरएसएस को लेकर शरद पवार के पिछले बयानों की काफी चर्चा है. इस बयान पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा था कि शरद पवार इंटेलिजेंट हैं. राजनीति में कुछ भी संभव है. अब शरद पवार ने कहा, ''मैं आरएसएस की आइडियोलॉजी का समर्थन नहीं करता हूं, पर जिस तरह से उनके लोग मेहनत करते है, उनका समर्थन करता हूं.''
भागवत के बयान पर दी यह प्रतिक्रिया
मोहन भागवत के बयान पर शरद पवार ने कहा, ''आरएसएस के लोगों का आज़ादी में क्या योगदान है. आरएसएस खुद का इतिहास लिख रही है.'' हाल में मोहन भागवत ने कहा कहा था कि अयोध्या रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाई जानी चाहिए क्योंकि कई वर्षों तक दुश्मनों का आक्रमण झेलने वाले भारत की सच्ची स्वतंत्रता इस दिन प्रतिष्ठित हुई थी.
ये भी पढ़ें- क्या इंडिया गठबंधन रह पाएगा जिंदा? संजय राउत का बड़ा बयान, 'विपक्ष खत्म हो जाएगा'