Maharashtra News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे से उनके मातोश्री आवास पर मुलाकात की. इस मौके पर सभी प्रमुख नेताओं के बीच बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन पर विस्तृत चर्चा हुई. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान NCP अध्यक्ष शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे.


क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में हमारी सरकार आई और कुछ ही दिनों में केंद्र सरकार ने हमारी सत्ता छीन ली. एक फरमान जारी किया गया जो हमारे अधिकारों का अतिक्रमण करता है. लेकिन आठ साल तक हमने सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ी और आठ साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया. लेकिन इस फैसले के बाद महज आठ दिनों में केंद्र सरकार ने नया अध्यादेश जारी कर हमारी सत्ता छीन ली. ये लोग सुप्रीम कोर्ट की इज्जत नहीं करते.


उद्धव ठाकरे करेंगे समर्थन
अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी ने दिल्ली में जनता की सरकार के खिलाफ फरमान जारी कर तानाशाही शुरू कर दी है. इस अध्यादेश को लेकर जब बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा तो शिवसेना (ठाकरे गुट) इसका विरोध करेगी. इसके लिए उद्धव ठाकरे हमारे साथ हैं. उद्धव ठाकरे ने हमसे वादा किया है कि वह हमारा समर्थन करेंगे. अगर ये बिल राज्यसभा में पास नहीं हुआ तो 2024 में देश में मोदी सरकार नहीं होगी.


केंद्र सरकार पर बोला हमला
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में चुनी हुई आप सरकार को सारे अधिकार दे दिए हैं. हालांकि, केंद्र सरकार ने एक नया अध्यादेश पारित कर दिल्ली सरकार के सभी अधिकार राज्यपाल को दे दिए हैं. ये लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करते हैं. मोदी सरकार में मंत्रियों, नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के जजों का गंदा अपमान किया है. ये लोग सोशल मीडिया पर जजों और न्यायपालिका के खिलाफ कैंपेन करते हैं. उन्हें न्यायपालिका पर ही विश्वास नहीं है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: संजय राउत ने दोहराई अपनी बात, कहा- 'नए संसद भवन की कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि...'