Delhi-Mumbai Corona: देश में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच इसकी चपेट में सबसे ज्यादा दिल्ली और मुंबई हैं. इन दोनों ही बड़े शहरों में कोरोना रोज नए रिकार्ड बना रहा है. कल मिली जानकारी के मुताबिक जहां दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 17335 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 17.73% पर पहुंच गई है. बताते चलें कि दिल्ली में इस दौरान 9 मौतें भी दर्ज की गईं. शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में बीते 24 घंटों में 20,971 नए मरीज मिले.


दिल्ली में लगा है 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू


राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का एलान किया था जो फिलहाल दिल्ली में चल रहा है. इस दौरान कई पाबंदियां लगाई गई हैं. आवश्यक कार्यों के अलावा घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी. प्राइवेट दफ्तरों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम होगा. यह भी बता दें कि दिल्ली में कोरोना मामलों में रोज बढ़ोतरी हो रही है. बीते दिन दिल्ली में कोरोना को 17335 नए केस दर्ज किए गए.


मुंबई में 123 इमारतें सील


देश की अद्यौगिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है जिसके चलते शहर की 123 इमारतों को सील करना पड़ा. मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 20971 नये मामले दर्ज हुए हैं, वहीं 6 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके अलावा 1395 कोरोना मरीज अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं.


यह भी पढ़ें-


5, 10, 15 के बाद दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा केस, पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल


Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज रात हो सकती है बारिश, जानें इस वीकेंड कैसा रहेगा मौसम?