Death Due to Corona: दिल्ली में इस सप्ताह कोविड-19 के कारण सभी राज्यों से ज्यादा मौत हुई है. इस सप्ताह दिल्ली में कुल 203 मौत हुई है. ये पिछले सप्ताह हुई 51 मौत के मुकाबले चार गुना ज्यादा है. हालांकि देश भर में कोविड-19 के कारण हुई मौत में इस सप्ताह 83 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं भारत में इस सप्ताह पिछले 34 सप्ताह बाद सबसे ज्यादा मामले आए हैं. 


जनवरी में हुई मौत
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की भयावह रुप सामने आने लगा है. इस सप्ताह हुई मौत के आंकड़े को देखा जाए तो अब दिल्ली के स्थिति डराने लगी है. दिल्ली में इस सप्ताह कोविड-19 के कारण 203 मौत हुई है जो कि पिछले सप्ताह में केवल 51 हुई थी. दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा मौत पश्चिम बंगाल में 187 हुई है. इसके बाद क्रम से महाराष्ट्र में 169, तमिलनाडु में 134, केरल में 127 और पंजाब में 88 का नंबर आता है. जनवरी में पूरे देश में कोरोना के कारण अब कुल 1,016 मौत हो चुकी है. वहीं अगर भारत में पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह मौत के आंकड़े दोगुने हुए हैं. 


34 सप्ताह में सबसे ज्यादा
इस सप्ताह भारत में कुल 16.7 लाख कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़े 17 से 23 मई 2021 यानि 34 सप्ताह के बाद सबसे ज्यादा हैं. पिछले सप्ताह के दौरान देश में 7.84 लाख नए केस सामने आए हैं. हालांकि कुछ राज्यों में संक्रमण की दर में कमी आई है. पिछले सप्ताह के अंतिम आधे सप्ताह के दौरान राज्यों में जांच में भी कमी दर्ज की गई है. बता दें कि पिछले दो दिनों से देख में कोरोना संक्रमण के नए मामले 2.50 लाख से भी ज्यादा आ रहे हैं. रविवार को भी देश में करीब 2.58 लाख नए मामले सामने आए हैं. 


ये भी पढ़ें-


Covid-19 Vaccination: दिल्ली से बच्चों से टीकाकरण से जुड़ी बड़ी खबर, जानें ताजा आंकड़े क्या कहते हैं?


UP Corona Update: यूपी में कोरोना के एक्टिव केस 1 लाख के पार, 10 जिलों में हुई इतनी मौत