Shraddha Murder: 2020 में श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ शिकायत की थी, उसके बाद क्या कुछ हुआ?
श्रद्धा ने 2020 में पुलिस को शिकायत की थी कि आफताब उसे जान से मारकर और काटकर फेंकना चाहता है. श्रद्धा ने लिखा की आफताब का परिवार यह जनता है कि आफताब मुझे मारता है और मेरी हत्या करना चाहता है.
Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर और आफताब के बीच पहले दोस्ती, फिर प्यार और इसके बाद इस रिश्ते में मनमुटाव हुआ जो मारपीट तक जा पहुंचा. बात इतने आगे बढ़ी कि पुलिस तक भी शिकायत जा पहुंची. रिश्ते को मौका देते हुए शिकायत वापस ली गई. इसका दर्द दोस्तों को भी बतलाया गया और फिर एक दिन बात इतनी बढ़ गई कि मौत के घाट उतार दिया गया. श्रद्धा के प्यार की कहानी कहानी मुंबई से सटे वसई से शुरू होकर दिल्ली के महरौली में खत्म हो गई. श्रद्धा के प्यार में कई उतार चढ़ाव आए, कभी मार खाई तो मनाने पर मान भी गई.
मुझे कुछ भी हुआ तो जिम्मेदार आफताब- श्रद्धा
श्रद्धा वालकर के साथ आफताब मारपीट करता था ये नई बात नहीं थी, लेकिन 23 नवंबर 2020 को शायद आफताब ने मारपीट की सारी सीमा पार कर दी और इसी वजह से श्रद्धा को पुलिस स्टेशन जाना पड़ गया. श्रद्धा ने पुलिस को शिकायत की और बताया कि आफताब उसे गला दबाकर मारना चाहता था और काटकर फेंक देगा. श्रद्धा ने लिखा कि आफताब का परिवार यह जानता है कि मुझे आफताब मारता है और मेरी हत्या करना चाहता है. आफताब मुझे ब्लैकमेल कर रहा है और मारने की धमकी दे रहा है. आफताब का परिवार वीकेंड में हमसे मिलने आता है. मैं अब तक उसके साथ थी क्योंकि हम शादी करने वाले थे. आफताब के परिवार का आशीर्वाद उसपर है, मुझे कुछ भी चोट पहुंची तो जिम्मेदार आफताब है.
आफताब के मां-बाप ने सुलझाया विवाद
इस शिकायत के बाद आफताब के माता-पिता डर गये और उन्होंने श्रद्धा को मनाना शुरू कर दिया और वो सफल भी रहे. इसके बाद श्रद्धा ने तुलींज पुलिस को पत्र लिखकर शिकायत वापस ले ली श्रद्धा ने लिखा की मैं और आफताब एक ही घर में पिछले दो साल से रहते हैं. 23-11-2020 को आफताब ने मुझे घर के निजी कारणों की वजह से मारा था. इसकी वजह से मैं चिढ़ गई थी और पुलिस को इस बात की शिकायत की थी. इसके बाद आफताब के मां-पिता हमारे घर आए और हमें समझा बुझा कर हमारे विवाद निपटाए. इसके लिए अब मेरी उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं है. मुझे मेरा जवाब पुलिस ने पढ़ कर सुनाया और ये बराबर है.
श्रद्धा ने दोस्त से चैट में क्या कहा
दरअसल, श्रद्धा का एक चैट सामने आया जिसमें श्रद्धा और उसके पूर्व टीम लीडर करण के बीच बातचीत हो रही है. यह चैट श्रद्धा की शिकायत के बाद 24 नवंबर 2020 की है, जिसमें वो बता रही है कि मार खाने की वजह से उसका बीपी लो हो गया है, उठने की एनर्जी नहीं है. वहीं श्रद्धा ने चैट में यह भी बताया कि वो आफताब के मां-पिता के घर गई थी जहां सब सुलझा लिया गया.
इसी के बाद श्रद्धा का दूसरा चैट सामने आया
श्रद्धा ने अपने एक दोस्त के साथ 2020 में चैट किया था, जिसमें उसने कहा था कि उसके नाक पर चोट लगी है. यह उसने उस समय बताया था जब उसकी नाक फ्रैक्चर हो गई थी, उसने कहा था कि वो कहीं गिर गई थी जिस वजह से उसे चोट लगी. श्रद्धा ने यह बात छुपाई थी कि आफताब ने उसे मारा था.
इंस्टाग्राम पर श्रद्धा का आखिरी चैट
श्रद्धा ने इस चैट में अपने दोस्त करण को मैसेज किया था. श्रद्धा ने पहले लिखा कि उसके पास कुछ खबर है बताने के लिए फिर उसने लिखा कि मैं किसी चीज में काफी व्यस्त हूं. इसके बाद करण दोबारा 18 मई को पूछता है कि तुम्हारे पास क्या न्यूज है? इसके बाद 24 सितंबर को फिर करण पूछता है कि क्या वो सुरक्षित है? दरअसल, करण का मैसेज जरूर रीड होता है, लेकिन जवाब नहीं दिया जाता इसका मतलब आफताब श्रद्धा का मोबाइल और इंस्ट्राग्राम एक्सेस कर रहा था.