Mumbai: दिल्ली में सनसनी फैलाने वाले श्रद्धा हत्याकांड को लेकर मुंबई में मंगलवार को प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन का नेतृत्व बीजेपी नेता राम कदम ने किया. उन्होंने इस मामले को 'लवजिहाद' का मामला बताया है. उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग की है. यह प्रदर्शन घाटकोपर में ओर्चर्ड आर सिटी मॉल के पीछे हुआ. दिल्ली पुलिस के मुताबिक श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.  


बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा है


बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने ट्वीटर पर लिखा, ''क्या यें #lovejihad का मामला है? हम देल्ही पुलिस से निवेदन करते है की वे वसई निवासी #श्रधा के मर्डर के बारे में तफ़तिश करे और खंगाले की आरोपी धर्म परिवर्तन करना चाहता था? और श्रद्धा ने मना किया? क्या यही वजह थी? क्या यह लवजिहाद का मामला है.''






दिल्ली पुलिस आफताब पूनावाला को महरौली के जंगल में उस स्थान पर लेकर गई है, जहां उसने कथित तौर पर श्रद्धा के शरीर के कुछ हिस्सों को ठिकाने लगा दिया था. आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूल कर ली है. आफताब ने पुलिस से कहा है कि 'Yes I Killed Her' यानी हां मैंने उसे मार डाला. दिल्ली पुलिस का कहना है कि आफताब ने श्रद्धा का फोन फेंक दिया. उसकी आखिरी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है, ताकि उसे फिर से हासिल किया जा सके. पुलिस का कहना है कि जून तक श्रद्धा के जिंदा होने का आभास देने के लिए उसके इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल किया.


ये भी पढ़ें


Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता ने की आफताब के लिए इस सजा की मांग, दिल्ली पुलिस पर जताया भरोसा