Maharashtra News: शरद पवार (Sharad Pawar) गुट के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक रोहित पवार (Rohit Pawar) ने शुक्रवार को अपने चाचा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) से मुलाकात की. उनकी यह मुलाकात मानसून सत्र के दौरान विधान भवन में हुई है. दोनों पवार फिलहाल दो अलग-अलग कैम्प का हिस्सा हैं. अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर अलग गुट बना चुके हैं और उन्होंने इसी महीने की शुरुआत में बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार को ज्वाइन कर लिया था. 


उधर, यह मुलाकात विधान भवन में अजित पवार के चैम्बर में हुई है. यह जानकारी अजित पवार के दफ्तर से जुड़े सूत्रों ने दी. रोहित पवार ने अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कार्यों को लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार से मुलाकात की है. रोहित पवार महाराष्ट्र के कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. बता दें कि पिछले दिनों अपनी मांग को लेकर रोहित पवार ने विधान भवन में धरना भी दिया था जिसको लेकर अजित पवार ने नाराजगी भी जताई थी. 


चाचा अजित ने जब जताई थी रोहित से नाराजगी
रोहित पवार ने अपने निर्वाचन क्षेत्र को औद्योगिक विकास के लिए चिह्नित किए जाने की मांग की थी. इसी मांग को लेकर उन्होंने धरना दिया था. जिसके बाद अजित पवार ने कहा था कि रोहित पवार ने इस विशेष मांग को लेकर राज्य सरकार को चिट्ठी लिखी थी. सरकार ने 1 जुलाई को चिट्ठी का जवाब देते हुए कहा था कि सभी हितधारकों की एक बैठक आयोजित की जाएगी और फिर उचित फैसला लिया जाएगा. लिहाजा रोहित पवार को विरोध वापस लेना चाहिए. अजित पवार ने कहा था कि जब संबंधित मंत्री ने चिट्ठी का जवाब दे दिया है तो फिर एक विधायक द्वारा विरोध का सहारा लेना ठीक नहीं है. यह नाराजगी इसलिए भी जाहिर की जा रही थी कि क्योंकि रोहित पवार छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास धरना दे रहे थे. 


ये भी पढ़ें- Muharram 2023: मुंबई में इन इलाकों से निकलेगा मुहर्रम का ताजिया जुलूस, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों से बचें