Maharashtra: अजित पवार ने साफ किए इरादे, कहा- 'मैं महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं ताकि...'
Maharashtra NCP Political Crisis: महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद एनसीपी नेता अजित पवार अपने उस इच्छा का खुलासा कर दिया जिसके बारे में अब तक केवल कयास ही लगाए जा रहे थे.
Maharashtra News: सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद आखिरकार डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने अपनी राजनीतिक महात्वाकांक्षा का खुलासा कर दिया है. अजित पवार ने कहा कि वह महाराष्ट्र के सीएम बनना चाहता हैं ताकि जनता के कल्याण के लिए उनके पास जो योजनाएं हैं उसे लागू कर सकें. अजित पवार ने इस दौरान अपने चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) का भी जिक्र किया. अजित पवार ने कहा कि शरद पवार हमारे लिए देवता हैं, हम उनका आशीर्वाद मांगते हैं.
महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार का हिस्सा बनने वाले अजित पवार ने 2014 में बीजेपी को मिली जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया. अजित पवार ने कहा कि बीजेपी 2014 में सत्ता में केवल नरेंद्र मोदी के करिश्मे के कारण आई है.
उपनगर बांद्रा में अपने गुट की बुलाई बैठक में अजित पवार ने ये बातें कही. अजित पवार ने कहा कि 2004 के विधानसभा चुनाव में NCP के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता, तो आज तक महाराष्ट्र में केवल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री होता. अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने दावा किया कि उनके पास 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है.
BJP के साथ हाथ मिलाने के फैसले पर प्रफुल्ल पटेल बोले- 'मैं शरद पवार के साथ पटना गया था वहां...'
शरद पवार को देवता भी बताया तंज भी किया
एक तरफ अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को देवता बताया तो दूसरी तरफ तंज भी किया. उन्होंने बीजेपी का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 75 साल में नेता रिटायर हो जाते हैं. अजित ने अपने चाचा की उम्र और राजनीतिक में सक्रियता पर चुटकी ली.
अजित पवार ने कहा, "आपने मुझे सबके सामने खलनायक के रूप में दिखाया. मेरे मन में अभी भी उनके (शरद पवार) लिए सम्मान है... आप मुझे बताएं, IAS अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं... राजनीति में भी भाजपा नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं. आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं... इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है... आप (शरद पवार) हमें अपना आशीर्वाद दें... लेकिन आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं?.. हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आपकी उम्र लंबी हो."