Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: अजित पवार (Ajit Pawar) गुट की एनसीपी 14 जुलाई को बारामती (Baramati) में एक रैली आयोजित करने जा रही है जिसे 'जन सम्मान रैली' नाम दिया गया है. डिप्टी सीएम अजित पवार ने राज्य की जनता से इस रैली से जुड़ने की अपील करते हुए एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में लोगों का ध्यान एक महिला के सिर पर पहनी हुई टोपी ने खींचा है जिस पर 'भावी मुख्यमंत्री अजित दादा' लिखा हुआ है. चूंकि यह वीडियो खुद अजित पवार ने शेयर किया है तो ऐसे कयास लग रहे हैं कि क्या अजित पवार महायुति में सीएम उम्मीदवार की दावेदारी कर रहे हैं. 


अजित पवार ने 55 सेकेंड का एनसीपी का एक वीडियो जारी किया है. जिसमें अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और सुनेत्रा पवार समेत पार्टी के कई बड़े नेता नजर आ रहे हैं जिससे जाहिर है कि ये सभी इस रैली में शामिल होंगे.  डिप्टी सीएम अजित पवार ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, ''महाराष्ट्र के सुरक्षित भविष्य के लिए अब एक साथ आने का समय है. 14 जुलाई, दोपहर 2 बजे मिशन हाई स्कूल मैदान, बारामती में बड़ी संख्या में 'जन सम्मान रैली' में शामिल हों. आइए महाराष्ट्र के विकास का एक नया चरण बनाएं.'' वीडियो के जरिए यह दावा किया गया है कि प्रगति का दौर निरंतर जारी रहेगा.




एनसीपी समर्थक की टोपी ने खींचा ध्यान


इस वीडियो में सबका ध्यान उस महिला ने खींचा है जो अजित पवार को अगला सीएम देखना चाहती है और उसने सिर पर ऐसा स्लोगन वाली टोपी भी पहन रखी है. महायुति में अभी सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. ऐसे में अजित पवार के वीडियो से यह कयास लगने लगे हैं कि एनसीपी अजित पवार को सीएम दावेदार के रूप में पेश करेगी या महायुति के जीतने की स्थिति में अजित पवार सीएम बनना चाहेंगे? 






अजित पवार पहले भी जता चुके हैं इच्छा, पत्नी सुनेत्रा ने भी किया है समर्थन


बता दें कि शरद पवार के साथ रहते हुए अजित पवार मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं. उन्होंने चाचा से अलग होने के बाद भी अपनी इच्छा जाहिर की थी. अजित पवार ने 20 अप्रैल 2024 को इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा था, "मैं महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं. अगर महाराष्ट्र के लोग मेरा समर्थन करते हैं और एनसीपी नेता राज्य विधानसभा में 145 का जादुई आंकड़ा हासिल करने में कामयाब होते हैं, तो मैं निश्चित रूप से मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा." हाल ही में सुनेत्रा पवार ने भी कहा था कि अजित पवार को सीएम बनना चाहिए और कार्यकर्ताओं की इच्छा पूरी करनी चाहिए.


ये भी पढे़ं- IAS Pooja Khedkar: आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें और बढ़ा सकता है ये खुलासा, 'चोरी के आरोपी को छुड़ाने के लिए...'