Maharashtra: संविदा पर पुलिसकर्मियों की भर्ती पर देवेंद्र फडणवीस बोले- 'ऐसा कही नहीं होता है और...'
Maharashtra: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राज्य विधानसभा पुलिसकर्मियों की भर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की भर्ती संविदा पर नहीं होगी.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बुधवार को राज्य विधानसभा पुलिसकर्मियों की भर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की भर्ती संविदा पर नहीं होगी. राज्य के गृह विभाग का भी प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने कहा कि वह इस मुद्दे पर विस्तृत बयान देंगे. इस मुद्दे को उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा कि, आप (सरकार) पुलिसकर्मियों की भर्ती संविदा पर कर रहे हैं. आपके मंत्री भी संविदा पर हैं. जब वे (अधिकारियों) से जानकारी लेते हैं तो वे जवाब को मोड़ देते हैं जिसकी वजह से प्रश्नों का उत्तर देने में समय लगता है.
पुलिसकर्मियों की भर्ती पर बोले देवेंद्र फडणवीस
कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि कोई मंत्री संविदा पर नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर आप संविदा पर आना चाहते हैं तो हम इसपर विचार करेंगे. कहीं भी पुलिसकर्मियों की भर्ती संविदा पर नहीं होती है और यह नहीं किया जाएगा. मैं इसपर विस्तृत बयान दूंगा.' मुंबई पुलिस बल में आरक्षियों की कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम (एमएसएससी) से 3000 कर्मियों को आउटर्सोस करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. राज्य के गृह विभाग ने सोमवार को इस संबंध में आदेश पारित किया था.
सदन में धन आवंटन के मुद्दे पर हो रही है चर्चा
बतां दें कि, विधानसभा और विधान परिषद में 17 जुलाई (सोमवार) से मानसून सत्र शुरू हो गया है. सदन में धन आवंटन के मुद्दे पर चर्चा हो रही है. विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं कि सत्ताधारी पार्टी विधायकों को फंड आवंटित करने में भेदभाव कर रही है. वित्त मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद, अजित पवार ने अपने साथ शामिल हुए बागी एनसीपी विधायकों के प्रतिनिधित्व वाले निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अधिक विकास निधि आवंटित करना शुरू कर दिया है. बीजेपी और शिवसेना (शिंदे) गुट के विधायकों को भी फायदा पहुंचाया गया है. शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी के शरद पवार गुट के विधायकों ने इस फंड आवंटन पर गड़बड़ी का दावा किया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: क्या हम हॉल में फुटबॉल खेलने आते हैं? जब गुस्से से 'लाल' हुए BJP विधायक, अपनी ही सरकार पर बरसे