Maharashtra News: महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों पर बीजेपी 2019 चुनाव वाला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई. वह यहां की केवल 9 सीटें ही जीत पाई. खराब प्रदर्शन के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इस्तीफे तक की पेशकश कर दी थी. हालांकि अब वह लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और यह भरोसा दिला रहे हैं कि बीजेपी फिर वापसी करेगी.


फडणवीस ने कहा कि कई जगह हम दो हजार और चार हजार वोटों के अंतर से हारे हैं. हालांकि जो जीता उसे जीत की शुभेच्छा दी जानी चाहिए. इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता की पंक्ति का उल्लेख करते हुए कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की कोशिश की. 


फडणवीस ने गुरुवार को बांद्रा में बीजेपी के विजय संकल्प बैठक में कहा, ''हम महाराष्ट्र में कहीं दो हजार, कहीं चार हजार कहीं नौ हजार और सोलह हजार वोट से हारे. हार-जीत तो लगी रहती है जो जीता उसको शुभेच्छा. हम लोगों को अटल जी की बात याद रखनी है कि 'क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथ पर जो मिला, ये भी सही वो भी सही....''






डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, ''हमारे लिए खुशी की बात है कि हमने विपक्ष के नेता के रिकॉर्ड की बराबरी की और जवाहर लाल नेहरू की तरह हमारे नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने.'' लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. ऐसे में विपक्षी उनकी आलोचना कर रहा है और उसे बीजेपी की नैतिक हार बता रहा है. इसको लेकर तंज कसते हुए फडणवीस ने कहा, ''कभी कभी मेरिट और डिस्टिंक्शन लाने वाले बच्चे को 75 नंबर आते हैं तो लोग मेरिट भूल जाते हैं जबकि जो 25 नंबर लाता था, उसको 40 आ जाता है तो लोग उसकी बात करते हैं.''


जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी ने लागू कराया संविधान - फडणवीस
फडणवीस ने दावा करते हुए कहा, ''हमारे बारे में फेक नैरेटिव बनाई गई. संविधान बदल दिया जाएगा वगैरह... यह हमारी कभी मंशा नहीं था. जो संविधान जम्मू कश्मीर में कभी लागू नहीं हो पाया वो संविधान मोदी जी ने लागू करवाया. एक फैक नैरिटिव तैयार किया. फेक नैरेटिव की फैक्ट्री लगाई. हम सोशल मीडिया वॉर का जवाब नहीं दे पाए जिससे महाराष्ट्र में सीटें कम आईं.''


ये भी पढे़ं- RSS को लेकर महाराष्ट्र BJP का बड़ा रुख, लोकसभा चुनाव में झटके के बाद पार्टी ने लिया ये फैसला