Desh Ka Mood: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में एनडीए (NDA) और इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) ने अपनी बिसात बिछा दी है. प्रत्याशियों का एलान किया जा रहा है तो विरोधी को घेरने के लिए रणनीति सेट हो गई है. लेकिन राज्य की जनता का क्या मूड है? वह क्या चाहती है? वह किसे बहुमत देगी? एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर द्वारा कराए गए ओपिनियन पोल के नतीजे सामने आए हैं. ये नतीजे सत्तारूढ़ गठबंधन की चिंता बढ़ा सकते हैं क्योंकि यहां मुकाबला बराबरी का दिख रहा है.


महाराष्ट्र में एनडीए में शिंदे गुट की शिवसेना, अजित पवार गुट की एनसीपी, बीजेपी और रामदास अठावले की पार्टी की आरपीआई (ए) शामिल है. वहीं, इंडिया गठबंधन में शरद पवार गुट की एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना-यूबीटी है. सर्वे के नतीजे बताते हैं कि यहां वोट के लिहाज से एनडीए और इंडिया गठबंधन बराबरी पर रहेगा. दोनों ही गठबंधन को 41-41 प्रतिशत वोट जाते दिख रहे हैं जबकि 18 प्रतिशत वोट अन्य पार्टियों के खाते में जाएंगे.


किसे कितना वोट ?


NDA- 41%
INDIA -41%
OTH -18%


स्रोत- सी वोटर


महीने के हिसाब से किसे कितना वोट ?


          NDA      INDIA          OTH
अप्रैल    41%         41%             18%
मार्च     43%          42%             15%


मार्च और अप्रैल के महीने के आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए को दो प्रतिशत वोटों का नुकसान नजर आ रहा है. एनडीए को मार्च 43 प्रतिशत वोट जाता दिख रहा था तो यह आंकड़ा अप्रैल में घटकर 41 प्रतिशत हो गया है. वहीं, इंडिया गठबंधन को भी एक प्रतिशत का नुकसान दिख रहा है. मार्च में इसे 42 प्रतिशत तो अप्रैल में इसे 41 प्रतिशत वोट जाते दिख रहे हैं. वहीं, अन्य को तीन प्रतिशत वोट का फायदा दिख रहा है. मार्च में अन्य के खाते में 15 प्रतिशत वोट जाते दिख रहे थे तो यह आंकड़ा अप्रैल में बढ़कर 18 प्रतिशत हो गया है. 


(डिसक्लेमर: देश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले और दूसरे दौर का नामांकन खत्म हो गया है . चुनाव प्रचार भी तेज हो चुका है . abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश की जनता का मूड जाना है . सर्वे में दोनों राज्यों के करीब 2 हजार 6 सौ लोगों की राय ली गई है. 31 मार्च तक सर्वे किया गया है . सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


ये भी पढ़ेंमहाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवार को झटका, रश्मि बर्वे को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट का बड़ा फैसला