Maharashtra Politics: बीजेपी ने विधान परिषद के सदस्य रणजीत सिंह मोहिते पाटिल को पार्टी के निर्देश का पालन न करने के चलते कारण बताओ नोटिस किया है. बीजेपी ने अपने कारण बताओं नोटिस में कहा है कि आपने भारतीय जनता पार्टी के जबाबदार प्रतिनिधि होने के बावजूद विरोधी कृत्य न करने के निर्देशों का उल्लंघन किया है. इस संबंध में आपके खिलाफ कई गंभीर प्रमाण प्राप्त हुए हैं.


इन वजहों से जारी हुआ नोटिस



  • देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्रि नितिन गडकरी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में अनुपस्थित रहना और पार्टी कार्यक्रमों से दूरी बनाना.

  • लोकसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करना और पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करना.

  • प्रेस के माध्यम से पार्टी नेताओं और सदस्यों की आलोचना करना और लोकसभा की माढा और सोलापुर सीट पर उम्मीदवारों को हराने की बात करना.

  • अपने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करने और विरोध प्रकट करने के निर्देश देना.

  • लोकसभा चुनाव में NCP शरदचंद्र पवार के उम्मीदवार को गले लगाकर माढा लोकसभा चुनाव क्षेत्र BJP के खिलाफ काम करना और पार्टी के उम्मीदवार की हार सुनिश्चित करना.

  • विधानसभा चुनाव के दौरान NCP शरदचंद्र पवार की पार्टी के लिए काम करना.

  • महायुति ने जिस शंकर सहकारी कारखाने की आर्थिक मदद की इस सरकारी कारखाने के लोगों की मदद से लोगों को शरद चंद्र पवार की पार्टी के उम्मीदवार को मदद करने के लिए भेजा गया.

  • पुलिस एजेंटों और अन्य कार्यक्रम कार्यकर्ताओं को पार्टी नेताओं के खिलाफ गुमराह करना.


सात दिनों के अंदर देना होगा जवाब


इन सभी विषयों पर स्पष्टीकरण की अपेक्षा करते हुए बीजेपी ने अपने विधानसभा सदस्य रणजीतसिंह मोहिते को सात दिनों के भीतर लिखित रूप में जवाब देने को कहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है. यहां हाल में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले 132 सीटों पर जीत मिली है. जबकि महायुति ने 226 सीटों पर अपना परचम लहराया है.  


देवेंद्र फडणवीस की सरकार के लिए संजय राउत ने की राहत भरी भविष्यवाणी, ऐसा क्या कह दिया?