Devendra Fadanvis on Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 'लाडकी बहिन योजना' को बंद करने के विपक्ष के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि महिलाओं और दलितों के लिए लागू की गई सभी योजनाएं जारी रहेंगी. उन्होंने घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर भी अपनी बात कही.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''ऐसी अफवाहें हैं कि हम 'लाडकी बहिन योजना' और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देंगे. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि महिलाओं, दलितों और हाशिए पर पड़े लोगों के लाभ के लिए लागू की गई प्रत्येक योजना जारी रहेगी. मौजूदा योजनाओं के अलावा, हम अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को भी पूरा करेंगे.''