Maharashtra New CM: शिवसेना नेता उदय सामंत ने बुधवार को कहा कि 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में केवल मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे. सामंत ने कहा कि मंत्रिमंडल और विभागों के संबंध में निर्णय बाद में लिया जाएगा. शिवसेना कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों की इच्छा है कि महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. उन्होंने संकेत दिए कि शिंदे शायद इस पद के लिए उत्सुक नहीं हैं.


फडणवीस को बुधवार को सर्वसम्मति से महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनके तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया. शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा और इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कई मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.


महाराष्ट्र में 1 मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे
सामंत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरे पास अब जो जानकारी है उसके अनुसार मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे. अगला निर्णय (मंत्रिमंडल गठन और विभागों के आवंटन का) तीनों नेता (फडणवीस, शिंदे और राकांपा प्रमुख अजित पवार) लेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘तीनों नेता राज्यपाल के पास जाने (राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने) से पहले मुलाकात करेंगे. वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत करेंगे और फिर निर्णय लेंगे.’’


शिंदे सरकार हमारा नेतृत्व करें- सामंत 
उन्होंने कहा, ‘‘एकनाथ शिंदे की इच्छा से कहीं अधिक हम करीब 60-61 विधायक चाहते हैं कि वह शिंदे सरकार में हमारा नेतृत्व करें. यह हमारा दृढ़ रुख है. इसमें कोई शक-शुबहा नहीं है. शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनना चाहिए और यह शिवसैनिकों, विधायकों और सांसदों की इच्छा है.’’ सामंत की इन टिप्पणियों से ऐसे संकेत मिलते हैं कि शायद शिंदे सरकार में शामिल होने के लिए उत्सुक नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि, यह निर्णय लिया गया है कि दो उपमुख्यमंत्री होंगे. हमें अपने नेता के समक्ष अपनी बात रखने का अधिकार है. हमारा रुख महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए है.’’ वह शिवसेना प्रमुख के तौर पर राज्य का दौरा करेंगे लेकिन पार्टी चाहती है कि वह (शिंदे) उपमुख्यमंत्री बनें और प्रशासन का हिस्सा बनें.


यह भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बनेंगे डिप्टी CM