Shinde-Fadnavis Duo To Meet Governor: महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब नई सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है. इस क्रम में आज दोपहर 3 बजे के बाद देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी की कोर टीम के नेता और साथ ही शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कल 1 जुलाई को देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके लिए एक छोटा सा कार्यक्रम राजभवन में होगा. ऐसा माना जा रहा है कि शुरू में छोटा मंत्रिमंडल होगा, उसके बाद आगे मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और बाद में अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी.


बता दें कि इसी क्रम में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की बैठक होगी. जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे 51 विधायकों के समर्थन पत्र के साथ निकले हैं और सीधे सागर बंगले पर जाएंगे. जिसके बाद आज देर शाम सरकार गठन की दावेदारी पेश की जाएगी. वहीं राज्य में महा विकास अघाड़ी सरकार गिर चुकी है. ऐसे में अब बीजेपी, सरकार बनाने की तैयारी में जुटी हुई है, लेकिन सरकार कब बनेगी इसको लेकर सभी के मन में सवाल है. अब इसे लेकर बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर ने जवाब दिया है. राहुल नार्वेकर ने कहा कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री जल्दी शपथ लेंगे, हम राज्यपाल के न्योते का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि हमारे सामने दोनों विकल्प खुले हैं, जिसमें हम भी राजभवन तक, नई सरकार का दावा पेश करने के लिए पहुंच सकते हैं.


क्या कल तक महाराष्ट्र को मिलेगा नया सीएम ? BJP विधायक ने दिया यह जवाब


कल महाराष्ट्र को मिल सकता है नया सीएम


इस सवाल पर कि क्या कल तक महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा, नार्वेकर ने कहा कि इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. क्योंकि हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र को जल्द से जल्द नई सरकार मिले. इस बीच बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर चल रही है. इस मीटिंग में महाराष्ट्र बीजेपी इंचार्ज सीटी रवि, पार्टी नेता चंद्रकांत पाटिल, प्रवीण दारेकर और अन्य लोग मौजूद हैं. माना जा रहा है कि कल 1 जुलाई को फडणवीस सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.


Uddhav Thackeray के इस्तीफे पर बोले संजय राउत, अब सोनिया गांधी और शरद पवार को लेकर कही ये बात