Devendra Fadnavis on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को अपने पुराने गठबंधन सहयोगी शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर निशाना साधते हुए उनसे सवाल किया कि क्या महाराष्ट्र में भी 'कर्नाटक पैटर्न लागू होने वाला है?'


दरअसल, कर्नाटक में बीजेपी को हरा कर सत्ता में आई कांग्रेस ने पाठ्यपुस्तकों से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और हिन्दुत्व विचारक वीर दामोदर सावरकर पर अध्यायों को हटाने का फैसला लिया है. उस्मानाबाद में एक रैली में उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने देश की आजादी की लड़ाई में शामिल होने वाली हस्तियों के नाम भले ही पाठ्यपुस्तकों से हटा दिए हों लेकिन हमारे दिलो-दिमाग से उनका नाम नहीं मिटा सकती है.


'क्या उद्धन ठाकरे इसे बर्दाश्त करेंगे?'
उप मुख्यमंत्री ने कहा, 'कर्नाटक में जब बीजेपी चुनाव हारी थी तो एमवीए नेताओं शरद पवार, नाना पटोले ने कहा था कि वे महाराष्ट्र में भी 'कर्नाटक पैटर्न' लागू करेंगे. अब कर्नाटक ने पुस्तकों से स्वतंत्रता सेनानियों के नाम हटाने और जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ बने कानून को वापस लेने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा, 'मैं उद्धव ठाकरे से पूछता हूं, क्या यह वही कर्नाटक पैटर्न है जिसे वे लोग महाराष्ट्र में लागू करने वाले हैं? क्या उद्धव ठाकरे इसे बर्दाश्त करेंगे? या फिर उन्हें घोषणा कर देनी चाहिए कि उन्होंने हिन्दुत्व की विचारधारा को त्याग दिया है.'


'हस्तियों को पुस्तकों से हटाया जा सकता है दिल से नहीं'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (जिन्होंने पिछले साल ठाकरे के खिलाफ बगावत की) और बीजेपी बाल ठाकरे के हिन्दुत्व को फिर से जिंदा कर रहे हैं. इससे पहले मुंबई में फडणवीस ने कहा था कि दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के बाद वहां स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में संशोधन की पहले से ही उम्मीद थी. बीजेपी नेता ने कहा, 'कांग्रेस सावरकर और हेडगेवार को पाठ्यपुस्तकों से हटा सकती है, लेकिन लोगों के दिल और दिमाग से नहीं.'


यह भी पढ़ें: Maharashtra: मुंबई के स्कूल में अजान बजाने पर बवाल, अभिभावकों ने जताई नाराजगी, शिकायत के बाद टीचर सस्पेंड