देवेंद्र फडणवीस का मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख देने का ऐलान, बीड-परभणी घटना की होगी न्यायिक जांच
Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि परभणी मामले में पुलिस अधिकारी अशोक घोरबंद को निलंबित कर दिया गया है. इस बात की जांच की जाएगी कि क्या उन्होंने पुलिस बल का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा किया.
Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र के बीड में बीड में मारे गए सरपंच और परभणी में पुलिस हिरासत में मरने वाले दलित लॉ छात्र की घटना को प्रदेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा कि बीड में सरपंच की हत्या की दोहरी जांच कराई जाएगी और आरोपियों के खिलाफ मकोका (MCOCA) के तहत कार्रवाई होगी.
महाराष्ट्र विधानसभा में हुई अल्पकालीन चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीड और परभणी में हुई पर कहा कि परभणी जिले की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. भारत के संविधान का अपमान करना सभी भारतीयों का अपमान है.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दोनों घटनाओं को गंभीरता से लिया है. बीड जिले में हत्या के मामले की न्यायपालिका और एसआईटी द्वारा दोहरी जांच कराई जाएगी. इस बात का ऐलान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार (23 दिसंबर 2024) को विधानसभा में की. इसके अलावा परभणी मामले की भी न्यायिक जांच कराने का भरोसा सभी को दिया है.
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि बीड में मारे गए सरपंच संतोष देशमुख और परभणी में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार को 10 लाख की सहायता दी जाएगी. बीड में मामले की न्यायिक और एसआईटी जांच के साथ जिला पुलिस अधीक्षक का तबादला किया जाएगा.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सख्त रुख अपनाया कि इस मामले में मकोका के तहत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने से बीड जिलों में भू-माफिया और रेत माफिया अपराध के कारण मारे जाएंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारी अशोक घोरबंद को परभणी में निलंबित कर दिया गया है. इस बात की जांच की जाएगी कि क्या उन्होंने उचित पुलिस बल से अधिक का इस्तेमाल किया.
शरद पवार ने की थी जांच की मांग
वहीं, एनसीपीएसपी गुट के प्रमुख शरद पवार ने बीड में मारे गए सरपंच और परभणी में पुलिस हिरासत में मरने वाले दलित लॉ छात्र के परिवारों से मिलने के एक दिन बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पर बात की. उन्हें दोनों क्षेत्रों की जमीनी स्थिति से अवगत कराया.
उनहोंने कहा, "मैंने सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात की और उन्हें बताया कि शनिवार को बीड और परभणी के दौरे में मैंने क्या देखा, दोनों जगहों पर स्थिति बहुत गंभीर है. मैंने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर ध्यान देने और मामले की उचित जांच कराने को कहा."