Maharashtra News: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा ऐलान किया है. किसानों को 30-40 पुरानी जमीनें वापस की जाएंगी. सीएम फडणवीस ने कहा कि ये ऐसी जमीनें हैं जिनका बकाया रेवेन्यू किसान नहीं भर पाए. रेवेन्यू नहीं भरे जाने की वजह से ये जमीनें क्लास-2 की हो गई थीं. अब उन जमीनों को क्लास-1 बनाकर हमारी सरकार ने किसानों को वापस करने का फैसला किया है. 


महाराष्ट्र भू-राजस्व संहिता, 1966 (राजस्व विभाग) की धारा-220 में कृषि योग्य भूमि संबंधी प्रावधान में संशोधन का निर्णय लिया गया है. सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्ते के भुगतान के लिए मुंबई जिला सेंट्रल बैंक में व्यक्तिगत खाते खोलने की मंजूरी और निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों (Public Undertakings) से अतिरिक्त धन निवेश करने के लिए प्राधिकरण और इसके लिए मानदंडों में छूट (वित्त विभाग) की बात कही गई है.






महाराष्ट्र कैबिनेट ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि


इसके साथ ही गुरुवार (02 जनवरी) को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई बैठक में शोक संदेश में कहा गया कि डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में देश की सेवा की. कैबिनेट की ओर से भावना व्यक्त करते हुए कहा गया कि अर्थशास्त्र में उनका योगदान और लेखन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगा.


सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले देश के प्रधानमंत्रियों में से एक डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया था. उन्होंने 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली थी. उन्हें आर्थिक सुधारों का वास्तुकार माना जाता था.


ये भी पढ़ें:


लालू यादव ने नीतीश कुमार को दिया साथ आने का ऑफर, CM फडणवीस बोले, 'चाहे कितने भी...'