Devendra Fadnavis Mauritius Visit: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को मॉरीशस पहुंचे, जहां वह मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण करेंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अपनी यात्रा के दौरान फडणवीस मॉरीशस इंडिया बिजनेस कम्युनिटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मॉरीशस की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे.
पर्यटन संबंधी समझौतों को लेकर मॉरीशस पीएम से करेंगे मुलाकात
आधिकारिक बयान के अनुसार डिप्टी सीएम फडणवीस पर्यटन संबंधी समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.
देवेंद्र फडणवीस और मॉरीशस पीएम जगन्नाथ दिन में महाराष्ट्रीयन समुदाय द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे जहां वह छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. आधिकारिक बयान के अनुसार शनिवार को फडणवीस मॉरीशस में रह रहे महाराष्ट्रीयन समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे. डिप्टी सीएम फडणवीस मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंह रूपन से भी मुलाकात करेंगे.
शिवाजी महाराज की प्रतिमा के लिए सीएम शिंदे ने किए 8 करोड़ स्वीकृत
बता दें कि मॉरीशस में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई है जिसका आज यानी 28 अप्रैल को अनावरण किया जाएगा. इस खास मौके को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि विदेशों में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा बनाने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दो चरणों में आठ करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.
मॉरीशस में रहते हैं 75 हजार से ज्यादा मराठी
मॉरीशस में शिवाजी महाराज स्मारक के निर्माण को लेकर मॉरीशस के विदेश मंत्री ए.के. गोनू ने 8 मार्च, 2023 को फडणवीस से मुलाकात की थी. मालूम हो की मॉरीशस में 75 हजार से ज्यादा मराठी लोग रहते हैं जिनमें पुणे, सतारा, रत्नागिरी और कोंकण के लोग शामिल हैं. डिप्टी सीएम फडणवीस 29 या 30 अप्रैल की देर रात भारत के लिए लौटेंगे.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: विपक्ष के लिए PM उम्मीदवार में ममता बनर्जी या नीतीश कुमार बेहतर? संजय राउत बोले- 'मैं दोनों का नाम...'