Pune News: धीरेंद्र कृ्ष्ण शास्त्री के सत्संग में पहुंचे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, बोले- जनवरी में लिखा जाएगा नया इतिहास
Devendra Fadnavis on Ayodhya Ram Mandir: देवेंद्र फडणवीस ने कहा, भारत जागेगा तो दुनिया जगेगी. हम अपने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इसके गवाह बनने जा रहे हैं. 22 जनवरी को एक नया इतिहास रचा जाएगा.
Devendra Fadnavis Reach Dhirendra Krishna Shastri Satsang In Pune: महाराष्ट्र (Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सनातन धर्म (Sanātana Dharma) में असमानता की कोई गुंजाइश नहीं होने का उल्लेख करते हुए बुधवार को कहा कि प्राचीन आस्था देश को जोड़ने वाली शक्ति के रूप में काम करती है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को एक नया इतिहास लिखा जाएगा जब अयोध्या में आगामी मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
दरअसल, पुणे (Pune) में मौजूद फडणवीस बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता जगदीश मलिक द्वारा शहर में आयोजित आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के ‘सत्संग’ में पहुंचे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) बाबा या महाराज के नाम से भी जाना जाता है. उप मुख्यमंत्री ने सनातन धर्म के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए शास्त्री के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से पूरा देश सजग हो रहा है.
जय बजरंग बली
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 22, 2023
🕓 3.45pm | 22-11-2023 📍 Sangamvadi, Pune | दु. ३.४५ वा. | २२-११-२०२३ 📍 संगमवाडी, पुणे
🔸 Pt. Dhirendra Shastri ji aka Bageshwar Dham Sarkar’s ‘Shri Hanuman Katha Satsang’
🔸पं. धीरेंद्र शास्त्री जी ऊर्फ बागेश्वर धाम सरकार यांचा ‘श्री हनुमान कथा सत्संग’
🔸… pic.twitter.com/J0gXrVE0LH
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘‘भारत जागेगा तो दुनिया जगेगी. हम अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इसके गवाह बनने जा रहे हैं. 22 जनवरी को एक नया इतिहास रचा जाएगा जब भगवान राम के मंदिर (अयोध्या में) का निर्माण पूरा हो जाएगा. ’’उन्होंने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म के बारे में दुष्प्रचार करते हैं और गलत तरीके से इसे ‘जातिवाद’ से जोड़ते हैं.
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें सनातन का मतलब नहीं पता. सनातन का अर्थ शाश्वत है और यही भारत का विचार है, जो हम सबको एक सूत्र में बांधता है. असमानता की कोई गुंजाइश नहीं है.’’
बता दें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद देवेन्द्र फडणवीस सोलापुर जिले के पंढरपुर शहर के लिए रवाना हुए, जहां उनका गुरुवार को कार्तिकी एकादशी के शुभ अवसर पर भगवान विट्ठल मंदिर में पूजा करने का कार्यक्रम है.