Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में नई सरकार का सीएम कौन? BJP ने इस नाम का किया खुलासा
Maharashtra Assembly Election Result 2024: BJP नेता प्रवीण दरेकर ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, सीएम बीजेपी का होगा. जबकि शिवसेना और एनसीपी नेताओं ने पहले ही दावा पेश कर दिया है.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. इस समय महायुति 223 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, सीएम बीजेपी का होगा और देवेंद्र फडणवीस चेहरा होंगे.
वहीं इससे पहले महायुति की ओर से शिवसेना विधायक और पार्टी प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा, विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया है. उन्होंने कहा, "मतदाताओं ने मतदान के माध्यम से शिंदे के लिए अपनी प्राथमिकता दिखाई है. मुझे लगता है कि यह शिंदे का अधिकार है (अगला सीएम बनना) और हमें विश्वास है कि वह अगले सीएम होंगे."
एनसीपी किंगमेकर होगी- अमोल मिटकरी
वहीं एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने इस पद के लिए अपनी पार्टी के प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार का नाम आगे बढ़ाया. मिटकरी ने कहा, "परिणाम जो भी हों, एनसीपी किंगमेकर होगी." सीएम के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति की तीनों पार्टियां साथ बैठेंगी और निर्णय लेंगी.
इस चुनाव में सबसे ज़्यादा सीटों (152) पर चुनाव लड़ रही बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने का भरोसा है. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान, जहां महायुति गठबंधन ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का खुलासा करने से परहेज़ किया. वहीं बीजेपी के होर्डिंग्स में देवेंद्र फडणवीस को प्रमुखता से दिखाया गया, जो 2024 में डिप्टी सीएम का पद संभाल रहे हैं.
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों के कुछ 4,136 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रदेश में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में कुल 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि 2019 के मुकाबले करीब चार प्रतिशत अधिक है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में NDA की सुनामी, झारखंड में JMM गठबंधन की आंधी