Devendra Fadnavis On Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के आरोपों को बीजेपी नेता और प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने खारिज कर दिया है. उन्होंने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को लेकर अनिल देशमुख के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इससे जुड़े मीडिया के सवालों पर कहा, ''झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो मत.'' महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों लगातार अनिल देशमुख और देवेंद्र फडणवीस के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है.






अनिल देशमुख ने क्या कहा?


महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को दावा किया कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार को गिराने के लिए देशमुख के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कहकर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह को गिरफ्तारी से बचाने की कोशिश की थी. हालांकि, फडणवीस ने देशमुख के दावों को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया.


देशमुख ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया- परमबीर सिंह


मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने सोमवार (5 अगस्त) को मनसुख हिरेन हत्या मामले में एनसीपी-एससीपी नेता अनिल देशमुख द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''यह उनकी कल्पना की उपज है. ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. मुझे समझ नहीं आता कि इतने सालों के बाद उनके साथ क्या हुआ है, केवल एक मनोचिकित्सक ही इसका उत्तर दे सकता है.


उन्होंने आगे कहा, ''ये फर्जी आरोप हैं जो वह लगा रहे हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि वह राजनीति क्यों कर रहे हैं. जब अनिल देशमुख राज्य के गृह मंत्री थे और मैंने उन पर आरोप लगाए थे, तब उनके बेटे सलिल देशमुख ने मुझसे हाथ जोड़कर माफी मांगी थी.''


इसके बाद संजय पांडे ने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. फिर मैंने सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई के समक्ष रिकॉर्डिंग प्रस्तुत की. इसके बाद अनिल देशमुख और संजय पांडे ने अनिल देशमुख के बंगले पर कई आरोपियों से मुलाकात की. खासकर सोनू जालान और रियाज भाटी के साथ उन्होंने योजना बनाई कि मेरे खिलाफ कैसे एफआईआर दर्ज की जाए.''


परमबीर सिंह ने आगे कहा, ''मेरे द्वारा लगाए गए आरोप झूठे नहीं थे. मैं नार्को टेस्ट का सामना करने के लिए तैयार हूं लेकिन सलिल देशमुख, अनिल देशमुख और संजय पांडे को भी इसका सामना करना चाहिए.''


ये भी पढ़ें: Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर NCP ने कसी कमर, अजित पवार 8 अगस्त से करने जा रहे ये काम