Lok Sabha Elections: मुंबई में वोटिंग के बीच चिंता में डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस! ECI से की ये अपील
Maharashtra Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र के 13 लोकसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है. शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा. इनमें मुंबई की 6 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में सोमवार (20 मई) को मुंबई की 6 सीटों समेत कुल 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में धीमी मतदान को लेकर चिंता जाहिर की है. देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि उन्होंने भारत के चुनाव आयोग से मुंबई में मतदान की धीमी गति की शिकायतों पर गौर करने का अनुरोध किया है. महाराष्ट्र के 13 लोकसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दोपहर 1 बजे तक, मुंबई उत्तर सीट पर 26.78 प्रतिशत, मुंबई उत्तर मध्य में 28.05 फीसदी, मुंबई उत्तर पूर्व में 28.82 प्रतिशत, मुंबई उत्तर पश्चिम में 28.41 प्रतिशत, मुंबई दक्षिण में 24.46 प्रतिशत और मुंबई दक्षिण मध्य 27.21 फीसदी मतदान हुआ.
'मतदान की धीमी गति की शिकायतों पर गौर करे चुनाव आयोग'
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक बयान में कहा, ''मैंने चुनाव आयोग से मुंबई में मतदान की धीमी गति की शिकायतों पर गौर करने का अनुरोध किया है. कुल मिलाकर मतदान की गति बहुत धीमी होने की कई शिकायतें मिली हैं.'' बीजेपी नेता ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से इस मामले पर मुंबई शहर और मुंबई उपनगरीय जिले के कलेक्टर के साथ चर्चा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि बूथों पर मतदान की धीमी गति के कारण मतदाताओं को कोई समस्या न हो.
मुंबई में कई राजनेता, उद्योगपति और फिल्मी हस्तियों ने मुंबई में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. MNS प्रमुख राज ठाकरे ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मुंबई में वोट डाला. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ बांद्रा स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष गोयल ने भी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें: नेता, अभिनेता, खिलाड़ी...मुंबई में वोटिंग के लिए निकले दिग्गज, कहां सबसे ज्यादा-कम वोटिंग?