Devendra Fadnavis Attack On Congress: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में अर्बन नक्सल का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राज्य विधानसभा में सीएम फडणवीस ने कहा कि हमारे देश के चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप के सबूत संसद में आ गए हैं. 15 नवंबर 2024 को काठमांडू में एक बैठक हुई थी, जिसमें भारत जोड़ो के कुछ लोग उस बैठक में शामिल हुए थे. इसके बारे में सारी रिपोर्ट मेरे पास है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, ''ये सब काठमांडू में तय हो रहा है. इस मीटिंग में महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने के लिए बात की गई है. इसके सारे सबूत हैं. भारत जोड़ो यात्रा में 180 संगठन हैं, जिसमे 40 संगठन ने चुनाव में काम किया है और 48 संगठन फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के हैं.''
बैठक में EVM के खिलाफ आंदोलन का फैसला- फडणवीस
सीएम ने दावा करते हुए कहा, ''इस बैठक में उन्होंने ईवीएम के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने का फैसला किया. EVM को बदनाम कर बैलेट को लेकर दबाव बनाएंगे, यह एजेंडा भी तय किया गया था. इस भारत जोड़ो के 180 संगठनों ने (महाराष्ट्र) चुनावों के दौरान बैठकें कीं, 48 संगठनों को पहले फ्रंटल संगठन के रूप में नामित किया गया. तत्कालीन गृह मंत्री आरआर पाटिल ने इसका जिक्र किया था.
देवेंद्र फडणवीस ने 72 फ्रंटल संगठनों का किया जिक्र
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, ''18 फरवरी 2014 को मनमोहन सिंह सरकार के दौरान केंद्र सरकार ने लोकसभा में 72 फ्रंटल संगठनों का जिक्र किया था, जिनमें से 7 संगठन आपके भारत जोड़ो के हैं. एंटी-नक्सल ऑपरेशन में जिन 13 संगठनों के नाम लिए गए, उनका संबंध भारत जोड़ो से है.''
इसके साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष की ओर से फैलाये गये झूठे नैरेटिव को हमने राज्य विधानसभा चुनाव में ध्वस्त कर दिया. महायुति की भारी जीत के बाद और बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद नागपुर में राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है.
ये भी पढ़ें: CM फडणवीस-शिंदे के साथ अजित पवार नहीं गए RSS मुख्यालय, BJP बोली, 'अगर जाते हैं तो...'