Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के नागपुर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस बीच विपक्ष के नेता अजित पवार को परमानेंट डिप्टी सीएम कहकर तंज कस रहे हैं. राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसी को लेकर गुरुवार (19 दिसंबर) को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि अजित पवार एक न एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे.


एबीपी माझा के मुताबिक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बोलते हुए कहा, ''अजितदादा, लोग आपको स्थायी उपमुख्यमंत्री कहते हैं, लेकिन मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं. आपको एक दिन मुख्यमंत्री जरूर बनना है."


मुझे और मेरे परिवार को व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाया- फडणवीस


CM फडणवीस ने आगे कहा, ''पिछले पांच सालों में मुझे और मेरे परिवार को व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाया गया है. सुबह से शाम तक 5 से 7 लोग एक ही व्यक्ति के बारे में बात करते हैं. इसीलिए महाराष्ट्र के लोगों की मेरे प्रति सहानुभूति थी.''


समाज एकजुट रहेगा तो हम आगे बढ़ सकते हैं- फडणवीस


उन्होंने ये भी कहा, ''समाज एकजुट रहेगा तो हम आगे बढ़ सकते हैं. इसीलिए हमने नारा दिया 'एक हैं तो सेफ हैं'. महाराष्ट्र के लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी और महायुति को बड़ी जीत मिली. पिछले पांच वर्ष महाराष्ट्र के लिए परिवर्तन के रहे. जाति राजनेताओं के दिमाग में उतनी नहीं है जितनी लोगों के दिमाग में है.''


नक्सलवाद को लेकर क्या बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस


देवेंद्र फडणवीस ने नक्सलवाद को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''हमने नक्सलवाद के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है. नक्सली भारतीय संविधान को नहीं मानते, लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते. वो संविधान द्वारा निर्मित किसी संस्था में विश्वास नहीं करते. जब देश में नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी लड़ाई शुरू हुई तो बड़ी संख्या में नक्सली खत्म होने लगे. नई भर्तियां कम होने लगीं. इसे शहरों में जगह मिलनी शुरू हो गई. यही विचार हमारे बच्चों में भी डालने का प्रयास किया गया. हम सभी इससे गुजर चुके हैं. इसका लोकप्रिय नाम अर्बन नक्सलवाद हो गया.''


ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम अजित पवार ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र, किसानों के लिए कर दी ये बड़ी मांग