Fadnavis vs Aditya Thackeray: महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और सत्ता पक्ष के बीच राजनैतिक बयानबाजियां तेज हो गई हैं. लाउडस्पीकर और बाबरी मस्जिद पर दिए बयानों के बाद अब देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के नेता एवं सराकर में मंत्री आदित्य ठाकरे पर बयान दिया है. फडणवीस ने आदित्य ठाकरे को मर्सिडीज बेबी बताया है.  


आदित्य ने कभी भी संघर्ष नहीं किया- फडणवीस 
फडणवीस ने कहा कि आदित्य ठाकरे ने कभी भी संघर्ष नहीं किया. बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना नेता के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें आदित्य ठाकरे ने फडणवीस के उस बयान का मजाक उड़ाया था, जिसमें फडणवीस ने कहा था कि वह 1992 में बाबरी विध्वंस के समय वहां मौजूद थे. ठाकरे ने कहा था कि 'फिर तो फडणवीस ने 1857 के विद्रोह में भी भाग लिया होगा.'


Mumbai AC Local Train: मुंबई में एसी लोकल ट्रेनों का किराया आज से हुआ आधा, अब सफर करने के लिए लगेंगे इतने रुपये, देखें पूरी लिस्ट


मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए
देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए इन 'मर्सिडीज बेबी' को कभी कोई संघर्ष नहीं करना पड़ा और न ही उन्होंने कोई संघर्ष देखा, इसलिए वो निश्चित रूप से कारसेवकों के संघर्ष का मजाक उड़ा सकते हैं. हमारे जैसे लाखों कारसेवकों को गर्व है कि जब बाबरी ढांचे को गिराया गया था तब हम वहां मौजूद थे. मैं व्यक्तिगत रूप से वहां था और उस समय एक नगरसेवक था.'


उस समय मेरी उम्र 22 साल थी- फडणवीस  
बीजेपी नेता ने आगे कहा, मैं हिंदू हूं, इसलिए मैं पिछले जन्म और पुनर्जन्म में विश्वास करता हूं. अगर मेरा पिछला जन्म होता, तो में 1857 के युद्ध में तात्या टोपे और झांसी की रानी के साथ विद्रोह में भाग लेता. उन्होंने आदित्य ठाकरे का नाम लिए बगैर कहा, आपने (अपने पिछले जन्म में) अंग्रेज़ों के साथ गठबंधन किया होगा, क्योंकि अब आपने उन लोगों के साथ गठबंधन किया है जो 1857 के युद्ध को स्वतंत्रता संग्राम नहीं मानते. फडणवीस ने कहा कि जब वह राम मंदिर आंदोलन के दौरान अयोध्या गए थे तब उनकी उम्र 22 साल थी, न कि 13 वर्ष जैसा कि कुछ लोगों ने उनके बारे में कहा है.


Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में आज से फिर पड़ सकती है 'लू' की मार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी