Maharashtra Municipal Elections: देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में महाराष्ट्र में होने वाले नगर निगम चुनाव (Maharashtra Municipal Corporation Election) की तारीखों पर बड़ा बयान दिया है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में नगर निगम चुनाव के पहले मुकाबले में पुणे नगर निगम पर बीजेपी-शिवसेना का भगवा झंडा फहराने का विश्वास जताया और अक्टूबर-नवंबर के आसपास नगर निकाय चुनाव होने के भी संकेत दिए. इस मौके पर पालक मंत्री चंद्रकांत पाटिल, नगर अध्यक्ष जगदीश मुलिक, पूर्व विधायक मेधा कुलकर्णी, दिलीप कांबले, राजेश पांडेय आदि मौजूद रहे.
देवेंद्र फडणवीस ने किया ये दावा
देवेंद्र फडणवीस ने अपने बयानों में उद्धव ठाकरे गुट पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'महावसुली सरकार के बाद स्थगन सरकार हटा दी गई है, प्रदेश में अब गतिशील सरकार है. पुणे में करोड़ों की योजनाएं फिर से शुरू हो गई हैं. 40 फीसदी आयकर की समस्या का समाधान किया गया. पुणे बीजेपी का गढ़ है. गिरीश बापट, मुक्ता तिलक की कमी खलेगी. लेकिन गिरीश बापट ने संघर्ष किया और कार्यकर्ताओं की कतारें खड़ी कीं.
आज का संघर्ष अलग है. संगठन ही बीजेपी की ताकत है. कार्यकर्ताओं को घर-घर पहुंचने की जरूरत है. अब पहली लड़ाई नगर निगम के लिए आएगी. उन्होंने कहा कि पहली लड़ाई बीजेपी-शिवसेना जीतेगी, पुणे नगर निगम पर भगवा फहरेगा.
कर्नाटक चुनाव के नतीजे पर बोले फडणवीस
कर्नाटक में बीजेपी को महज 0.4 फीसदी वोट मिले और उसे 40 सीटों का नुकसान हुआ. लेकिन मेरा दावा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी कर्नाटक की 28 में से कम से कम 25 सीटें जीतेगी, फडणवीस ने स्पष्ट किया. दुनिया के कई देशों में भले ही मंदी है, लेकिन भारत में मंदी नहीं है. फडणवीस ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से विकास कर रही है.