Maharashtra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने दावा किया है कि पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने उन्हें बताया था कि एमवीए (MVA) के नेताओं ने एमएलसी नामांकन (MLC Nominations) को लेकर उन्हें धमकी भरे लहजे में एक पत्र लिखा था, इतना ही नहीं उन्होंने इसे वापस लेने से भी इनकार कर दिया था.


'नामांकन को लेकर MVA नेताओं ने कोश्यारी को दी थी धमकी'


दरअसल एक दिन पहले पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एमवीए सरकार में राज्यपाल कोटे के तहत विधान परिषद में 12 सदस्यों के नामांकन को लेकर अपने रुख का बचाव किया था. देवेंद्र फडणवीस की यह टिप्पणी कोश्यारी द्वारा अपना पक्ष साफ करने के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा कि कोश्यारी ने उनसे कहा था कि एमएलसी नामांकन को लेकर एमवीए के नेताओं ने उन्हें धमकी देने की कोशिश की थी.


MLC नामांकन को लेकर हुआ था काफी विवाद


पुणे में पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि मेरी जानकारीके अनुसार एमवीए के नेताओं ने राजभवन का दौरा किया था और तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. डिप्टी सीएम फडणवीस ने दावा किया कि कोश्यारी ने मुझे बताया था कि महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने उन्हें धमकी भरे लहजे में पत्र लिखा था. मालूम हो कि एमएलसी नामांकन को लेकर तत्कालीन महाविकास अघाड़ी सरकार और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच काफी विवाद चला था.


कोश्यारी पर लगा था बीजेपी के इशारों पर काम करने का आरोप


एमवीए (उद्धव ठाकरे समूह, एनसीपी और कांग्रेस) ने इस मुद्दे को लेकर कोश्यारी पर भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था. यही नहीं भगतसिंह कोश्यारी द्वार राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद एमवीए ने उनके कार्यकार की जमकर आलोचना की थी और उनके इस्तीफे को  महाराष्ट्र की जीत बताया था. गौरतलब है कि महाराष्ट्र की महान विभूतियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने सहित कई मामलों में विवादों में रहने के बाद हाल ही में राज्यपाल कोश्यारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: संजय राउत का दावा- मेरी जान को खतरा है, इस नेता पर लगाया 'सुपारी' देने का आरोप